Advertisement

Mother's Day 2022: Kajal Aggarwal ने शेयर की बेटे Neil की पहली फोटो, बोलीं- तुम मेरा सबकुछ हो

19 अप्रैल 2022 को काजल अग्रवाल ने बेटे नील को जन्म दिया था. इसके बाद काजल ने बताया था कि मां बनने का उनका एक्सपीरियंस कैसा है. अब उन्होंने बेटे पर प्यार लुटाया है. उन्होंने अपने बेटे को राजकुमार बताते हुए कहा कि वह अभी से बहुत कुछ सीख चुकी हैं. साथ ही उन्होंने बेटे से जिंदगीभर प्यार करने का वादा किया.

बेटे नील के साथ काजल अग्रवाल बेटे नील के साथ काजल अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • काजल ने शेयर की फोटो
  • पहली बार दिखाया बेटा
  • काजल ने बेटे के नाम लिखा मैसेज

दुनियाभर में 8 मई का दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. आज का दिन हर मां और उनके बच्चे के लिए खास है. इस खास पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बेटे नील की पहली झलक दिखाने का फैसला किया. काजल ने अपने फैंस को बेटे नील किचलू की पहली झलक इंस्टाग्राम के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने बेटे को अपना राजकुमार बताते हुए उसके नाम इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement

काजल ने बेटे के नाम लिखा मैसेज

19 अप्रैल 2022 को काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू ने बेटे नील का स्वागत दुनिया में किया था. इसके बाद काजल ने बताया था कि मां बनने का उनका एक्सपीरियंस कैसा है. अब उन्होंने बेटे पर प्यार लुटाया है. काजल ने लिखा, 'प्यारे नील मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि तुम मेरे लिए कितने खास हो और हमेशा रहोगे. जिस पल मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, तुम्हारा छोटा-सा हाथ अपने हाथ में लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आंखों को देखा, मुझे पता था कि मुझे तुमसे हमेशा के लिए प्यार हो हो गया हो गया है. तुम मेरा पहला बच्चा हो. मेरा पहला बेटा. मेरा पहला सबकुछ, सही में.'

उन्होंने आगे लिखा, 'आने वाले सालों में, मैं तुम्हें हर चीज सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन तुमने मुझे अभी से ही ढेरों चीजें सिखा दी हैं. तुमने मुझे सिखाया कि मां बनना क्या होता है. तुमने मुझे निस्वार्थ, पवित्र प्यार करना सिखाया है. तुमने मुझे सिखाया है कि मेरे शरीर के बाहर भी मेरे दिल का एक टुकड़ा होना संभव है. और यह डरावनी बात है, लेकिन उसे ज्यादा यह खूबसूरत है. और मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है.'

Advertisement

'ब्लीडिंग, दर्द और घबराहट...' Kajal Aggarwal ने पोस्टपार्टम को बताया खूबसूरत, लिखा इमोशनल पोस्ट

डिलीवरी में हुई थी दिक्कत

इसके साथ ही काजल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे नील के साथ अपनी बहन, मां, भाभी और अग्रवाल और किचलू परिवार के अन्य सदस्यों की बेटे नील संग फोटोज शेयर की हैं. बेटे को जन्म देने के बाद काजल अग्रवाल ने पोस्टपार्टम फेज के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि बेटे को जन्म देना उनके लिए काफी मुश्किल रहा था. वह बेहद दर्द में थीं और तीन रातों तक सो भी नहीं पाई थीं. हालांकि जब उन्होंने बेटे को अपने सीने से लगाया तो सारी तकलीफें भूल गई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement