Advertisement

सुष्मिता सेन से पहले काजोल को ऑफर हुई थी 'आर्या', फिर क्यों की रिजेक्ट?

डिजिटल स्पेस के बारे में भी काजोल ने बात की. उनका कहना रहा कि यह प्लेटफॉर्म आर्टिस्ट्स को कई मौके दे रहा है. उन्हें फ्री महसूस करा रहा है. थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने के कई गंभीर मायने होते हैं.

काजोल, सुष्मिता सेन काजोल, सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस उपलब्धि को काफी चौंकाने वाला बताया और कहा कि वह फैन्स के प्यार की आभारी हैं. बॉलीवुड में अपनी जर्नी के बारे में बोलते हुए काजोल ने कहा, "मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मैं 30 साल पूरे कर रही हूं. पता भी नहीं चला और 30 साल गुजर गए. मैं इसके लिए आभारी हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने कल ही शुरुआत की थी. फिर मैं अपने बच्चों को देखती हूं और सोचती हूं कि बच्चे भी बड़े हो गए तो टाइम तो पास हुआ होगा जरूर.''

Advertisement

काजोल को इंडस्ट्री में हुए 30 साल
'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं आभारी हूं कि अब्बास-मस्तान से लेकर करण (जौहर), आदि (आदित्य चोपड़ा) से लेकर मेरे पति (अजय देवगन) तक ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने मुझे ऐसी अद्भुत स्क्रिप्ट और किरदार दिए हैं.'' चैट के दौरान काजोल ने यह भी खुलासा किया कि वह जल्द ही ओटीटी पर नजर आएंगी. हालांकि, उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.

डिजिटल स्पेस के बारे में भी काजोल ने बात की. उनका कहना रहा कि यह प्लेटफॉर्म आर्टिस्ट्स को कई मौके दे रहा है. उन्हें फ्री महसूस करा रहा है. थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने के कई गंभीर मायने होते हैं. कई चीजें बड़े पर्दे पर व्यक्ति नहीं कर पाता है. उसके पास एक लिमिटेशन होती है. इतनी सारी चीजें होती हैं जो आप नहीं कर सकते स्क्रीन पर. राइटिंग में भी कई बार बदलाव करने पड़ते हैं. आप ये नहीं कर सकते, वो नहीं कर सकते, कुछ बोल नहीं सकते. मोर्चा लगेगा, पॉलिटिकल प्रेशर आएगा या कुछ और होगा, इन सभी चीजों को लेकर एक टेंशन बनी रहती है. 

Advertisement

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' पहले काजोल को ऑफर हुई थी. इसे रिजेक्ट करने की बात बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कि मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी, लेकिन पर्सनल लेवल पर मैं उसपर काम नहीं कर सकी. डेट इशूज भी थे. इसके अलावा कुछ और भी वजहें थीं, जिसके कारणवश मैंने उसके लिए इनकार कर दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement