Advertisement

'4 ऑप्शन साथ लेकर चलते हैं आजकल, राज-सिमरन अब नहीं हो सकते' बोलीं काजोल

अब 50 साल की हो चुकीं, सिमरन का किरदार निभाने वालीं काजोल ने अपने किरदार को लेकर एक नया ओपिनियन शेयर किया है. काजोल का मानना है कि राज और सिमरन आज के दौर में हो ही नहीं सकते. और अगर होते भी तो उनके वो सिर्फ एक दूसरे के लिए इस कदर ईमानदार नहीं होते.

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान, काजोल 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान, काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

राज और सिमरन, हिंदी सिनेमा के दो ऐसे किरदार हैं जिन्हें जनता कभी नहीं भूल सकती. शाहरुख खान और काजोल ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में इन किरदारों को इतना आइकॉनिक बना दिया, कि राज और सिमरन को बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मी जोड़ी माना जाता है. 

हालांकि, अब 50 साल की हो चुकीं, सिमरन का किरदार निभाने वालीं काजोल ने अपने किरदार को लेकर एक नया ओपिनियन शेयर किया है. काजोल का मानना है कि राज और सिमरन आज के दौर में हो ही नहीं सकते. और अगर होते भी तो उनके वो सिर्फ एक दूसरे के लिए इस कदर ईमानदार नहीं होते, क्योंकि उनके पास कम से कम चार-चार और ऑप्शन होते!  

Advertisement

व्हाट्सएप ही करते रह जाते राज-सिमरन 
काजोल आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'दो पत्ती' के प्रमोशन में जुटी हैं, जिसमें उनके साथ कृति सेनन भी हैं. इसी सिलसिले में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने इस बात पर शक जताया कि आज के दौर में राज और सिमरन जैसी लव स्टोरी हो सकती है. उन्होंने कहा, 'राज और सिमरन आज एक्सिस्ट ही नहीं करते. वो एक दूसरे को व्हाट्सएप करते रहते और साइड में 4 और ऑप्शन रखते. सिमरन के पास डेटिंग लाइन में कोई हरीश, संजय और दूसरे लोग भी होते और राज भी यही करता.' 

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल ने एक मॉडर्न, मगर अपने ट्रेडिशनल पिता से डरने वाली बेटी, सिमरन का किरदार निभाया था. इस लड़की को कॉलेज ट्रिप पर एक राज नाम के एक ऐसे लड़के से प्यार हो जाता है, जो बहुत मनमौजी है और उसके पिता को इस तरह के लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं. जब सिमरन का परिवार पंजाब चला आता है तो सिमरन की तलाश में राज भी उसके पीछे-पीछे पहुंच जाता है और उसके परिवार, और  कड़क पिता का दिल जीतने की कोशिश करने लगता है. 

Advertisement

उसकी कोशिशें क्या असर लाती हैं यही 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की आइकॉनिक कहानी थी, जो हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा लंबे समय तक थिएटर्स में चलने वाली फिल्म भी है. हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए 29 साल पूरे हुए हैं. 

पहली बार कॉप बनने जा रही हैं काजोल 
काजोल की बात करें तो अब वो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो पहली बार एक कॉप का रोल कर रही हैं. कृति सेनन 'दो पत्ती' में डबल रोल कर रही हैं और उनके दोनों किरदारों में से एक ने कुछ क्राइम किया है जिसे काजोल सॉल्व करने चली हैं. 'दो पत्ती' 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement