Advertisement

गुपचुप शादी की खबरों पर काजोल की बहन Tanishaa Mukerji ने तोड़ी चुुप्पी, बताया क्या है सच?

शादी पर बोलते हुए तनीषा ने कहा- शादी मेरे दिमाग में है. हर कोई इसके बारे में सोचता है. मेरी ड्रीम शादी तब तक बदलती रहेगी जब तक कि मुझे मेरा ड्रीम मैन नहीं मिल जाता. जिससे मैं शादी करना चाहूं. मैं जब भी शादी करूंगी दुनिया को जरूर बताऊंगी. मैं छुपाने वालों में से नहीं हूं. मेरी शादी धूमधाम से होगी.

तनीषा मुखर्जी तनीषा मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • क्या तनीषा मुखर्जी ने कर ली शादी?
  • शादी की खबरों पर क्या बोलीं तनीषा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी क्या गुपचुप शादी कर चुकी हैं? जबसे तनीषा ने इंस्टा पर बिछिया ( toe ring) पहन फोटो शेयर की है, फैंस के मन में उनकी शादी को लेकर सवाल उठ रहा है. इन अटकलों पर अब तनीषा मुखर्जी ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कोई शादी नहीं की है. 

तनीषा मुखर्जी ने बताया गुपचुप शादी का सच

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तनीषा मुखर्जी ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- मुझे बिछिया पहनना पसंद है. मुझे लगता है ये अच्छी दिखती हैं. इसलिए मैंने इसकी फोटो ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं था. क्या मुझे लोगों को अपना फैशन सेंस जस्टिफाई करने की जरूरत है?

Chakda Xpress: Jhulan Goswami के लुक में Anushka Sharma, यूजर्स बोले- माफी मांगे कास्टिंग डायरेक्टर
 

सिंगल हैं तनीषा मुखर्जी

शादी पर बोलते हुए तनीषा ने कहा- शादी मेरे दिमाग में है. हर कोई इसके बारे में सोचता है. मेरी ड्रीम शादी तब तक बदलती रहेगी जब तक कि मुझे मेरा ड्रीम मैन नहीं मिल जाता. जिससे मैं शादी करना चाहूं. मैं जब भी शादी करूंगी दुनिया को जरूर बताऊंगी. मैं छुपाने वालों में से नहीं हूं. मेरी शादी धूमधाम से होगी. तनीषा ने बताया कि वे अभी सिंगल हैं और खुश हैं.

Advertisement

जब Ex गर्लफ्रेंड Somy Ali ने Salman Khan से कहा था- मुझसे शादी करोगे? एक्टर ने दिया था ये जवाब
 

फ्लॉप रहा है तनीषा का फिल्मी करियर

तनीषा मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों उनकी थ्रिलर फिल्म कोड नेम अब्दुल रिलीज हुई थी. तनीषा मुखर्जी को रियलिटी शो बिग बॉस से पहचान मिली. लेकिन करियर में वो इसका फायदा नहीं उठा सकीं. तनीषा का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है. तनीषा गिने चुने प्रोजेक्ट्स में नजर आती हैं. तनीषा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपनी तस्वीरों को लेकर ही वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement