Advertisement

'कल्कि 2898 AD' ने दमदार तरीके से निपटाया एक और सोमवार, बनी साल की टॉप हिंदी फिल्म

'कल्कि 2898 AD' रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई थी. अब प्रभास की फिल्म ने हिंदी वर्जन से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 'कल्कि 2898 AD' अब 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है.

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, 'फाइटर' में ऋतिक रोशन 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, 'फाइटर' में ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

इंडिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने एक बार फिर से लोगों को ये याद दिला दिया है कि प्रभास को पैन इंडिया स्टार क्यों कहा जाता है. पहले ही दिन से थिएटर्स में तहलका मचा रही उनकी लेटेस्ट फिल्म ने अब एक बड़ा कमाल कर दिया है. 

'कल्कि 2898 AD' रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई थी. अब प्रभास की फिल्म ने हिंदी वर्जन से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 'कल्कि 2898 AD' अब 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. 

Advertisement

एक और सोमवार प्रभास रहे असरदार 
तगड़े जंप के साथ शनिवार को 34.15 करोड़ और रविवार को 44.35 करोड़ कमाने से पहले, 'कल्कि 2898 AD' ने शुक्रवार को 16.7 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सोमवार को प्रभास की फिल्म ने करीब 11.35 करोड़ नेट कलेक्शन किया है. इस शुरुआती अनुमान के हिसाब से देखें तो शुक्रवार के मुकाबले, सोमवार को फिल्म की कमाई में केवल 32% के करीब ही कमी आई है. ये दिखाता है कि 'कल्कि 2898 AD' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत दमदार बनी हुई है. फिल्म ने अबतक इंडिया में कुल 521.4 करोड़ का नेट कलेक्शन जुटा लिया है. 

हिंदी में बनाया रिकॉर्ड 
पहले वीकेंड के बाद से ही 'कल्कि 2898 AD' का हिंदी वर्जन, तेलुगू वर्जन से ज्यादा कमाई कर रहा है. 12वें दिन भी उत्तर भारत से फिल्म को तगड़ा सपोर्ट मिला और हिंदी वर्जन ने लगभग तेलुगू वर्जन से दोगुना कलेक्शन किया. 

Advertisement

सोमवार को प्रभास की फिल्म ने तेलुगू में करीब 3.5 करोड़ और हिंदी में 6.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अब 'कल्कि 2898 AD' ने हिंदी में कुल 218.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस कलेक्शन के साथ प्रभास की फिल्म ने, ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को पीछे छोड़ दिया है, जो अबतक 2024 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म थी. 

'फाइटर' ने 55 दिन में ऑलमोस्ट 213 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब इसे पछाड़कर 'कल्कि 2898 AD' इस साल की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन गई है. जिस तरह प्रभास की फिल्म कमा रही है, पूरा चांस है कि ये हिंदी में 300 करोड़ से ज्यादा कमा डाले. 

प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दमदार स्टार्स को साथ लेकर आई 'कल्कि 2898 AD' को क्रिटिक और ऑडियंस से जमकर तारीफ मिली है. जिस तरह ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उस हिसाब से ये जल्द ही इंडियन सिनेमा की 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement