Advertisement

Kalki 2898 AD trailer: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस

Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.

कल्कि 2898 ट्रेलर: दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 ट्रेलर: दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

ताबड़तोड़ एक्शन...धूमधड़ाके वाले सीन्स! पीरियोडिक ड्रामा की स्टोरीलाइन के साथ बनता माहौल. 'Kalki 2898 AD' के ट्रेलर में सबकुछ है. अब फिर अगर अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण...जैसी स्टार कास्ट अगर किसी फिल्म में हो तो फिर सिनेमा लवर्स का एक्साइटमेंट लेवल अपरंपार होना ही है. नाग अश्विन की इस मच-अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया है. हैरानी की बात नहीं है कि ट्रेलर फैंस का दिल जबरदस्त जीत रहा है. 

Advertisement

धूम मचा रहा ट्रेलर

ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है. प्रभास को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है, उनका लुक एक्टर की बाकी फिल्मों के मुकाबले बेहद नया और अलहदा है, जो लोगों को बेहद अट्रैक्ट कर रहा है. फिल्म सालार के बाद अब प्रभास के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का हर एक कैरेक्टर धुआंधार अंदाज में दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर को लोग हॉलीवुड फिल्म ड्यून से कम्पेयर कर रहे हैं.

छाई पावरफुल कार 'बुज्जी' 

फिल्म कल्कि 2898 एडी में साइंस रिलेटेड भी कुछ चीजों को दिखाया जाएगा. जैसे भैरव यानी प्रभास की स्टोरी लाइन बताती है कि वो एक तगड़ा इंजिनियर है. वो 'बुज्जी' को उठा लाता है और उसकी बॉडी खुद डिजाईन करके तैयार करता है. बुज्जी एक ऐसी पावरफुल कार है जो दिमाग से कंट्रोल की जा सकती है. इसे एक तरह से AI ब्रेन कहा जा सकता है. फिल्म में इस रोबोटिक कार वॉइस ओवर साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने किया है.

Advertisement

अमिताभ और धार्मिक कनेक्शन

फिल्म में हिंदू धार्मिक ग्रंथ 'महाभारत' से भी कुछ जरूरी तथ्यों को लिया गया है. इसमें 'अश्वत्थामा' का टॉपिक अहम है और इस किरदार को अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं. टीजर में अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के गेटअप में देख फैंस बेहद एक्साइटेड हुए थे. मूवी में उनका यंग वर्जन भी नजर आएगा, जिसे AI के जरिए तैयार किया गया है. फिल्म में ये इसलिए भी जरूरी किरदार है क्योंकि मध्य प्रदेश के नेमावर नर्मदा घाट पर एक स्मारकीय प्रक्षेपण के जरिए अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के चरित्र से पर्दा हटाया गया है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि श्री कृष्ण के श्राप की वजह से अश्वत्थामा अभी भी नर्मदा के मैदान में घूमते हैं.

दीपिका ने लूटी महफिल

बड़ी बात ये कि नाग अश्विन ने दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर की डिटेलिंग को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया था. ट्रेलर में उनका सीक्रेट भी खुलता दिखता है. इससे पहले एक्ट्रेस का लुक ही रिवील किया गया था, जहां कहा गया कि 'उम्मीद इनसे ही शुरू होती है.' 'सीक्रेट पैकेज दीपिका' के लुक्स पर फैंस मर मिटे हैं. इसे हॉलीवुड फिल्म से कम्पेयर किया जा रहा है. 

नाग अश्विन की मास्टर पीस

फिल्म कल्कि 2898 एडी का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म की कहानी भी अश्विन ने ही लिखी है जिसे उन्होंने 2019 में लिखना शुरू किया था. अश्विन नेशनल अवॉर्ड विनर हैं उन्हें कई बार ये सम्मान दिया जा चुका है. अब जब ऐसे डायरेक्टर ने कहानी पर इतने साल काम किया है तो फिल्म में कुछ बात तो होगी ही. खैर, ट्रेलर तो धमाल है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि थियेटर्स में ये बहु-प्रतिक्षित फिल्म क्या कमाल करती है!

Advertisement

जाते जाते ट्रेलर देखते जाइये...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement