Advertisement

मीना कुमारी की जिंदगी के वो 2 घंटे, जब घरवालों को बिना बताए कमाल अमरोही से किया निकाह

कमाल अमरोही और मीना के निकाह का किस्सा बड़ा दिलचस्प है. दोनों का निकाह दो घंटे के अंदर हुआ. दरअसल, मीना कुमारी की फिजियोथेरेपी चल रही थी. वो जिस क्लीनिक में जाती थी, वहां उनके पिता रोज आठ बजे छोड़कर जाते थे और दस बजे लेने जाते थे. इस दौरान उनकी बहन मधु भी साथ होती थी. 14 फरवरी को दोनों इस दो घंटे के दौरान ही निकाह किया. 

मीना कुमारी और कमाल अमरोही मीना कुमारी और कमाल अमरोही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

एक्ट्रेस मीना कुमारी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाता है. मीना कुमारी की लव लाइफ भी काफी ट्रेजिक रहीं. उनकी शादी मशहूर निर्देशक कमाल अमरोही से हुई थी. मीना कुमारी ने अपने पिता से छुपकर कमाल संग निकाह किया. आइए जानते हैं उनकी शादी का किस्सा.

शादी के खिलाफ थे मीना के पिता
मीना कुमारी और कमाल के बीच फिल्मी सेट से प्यार शुरू हुआ. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन मीना के पिता इस शादी के शख्त खिलाफ थे. मगर कमाल के दोस्त ने मीना को शादी के लिए मना लिया था. उन्होंने मीना से कहा कि अभी निकाह कर लें और बाद में अम्मी-अब्बा को मना लेंगे. मीना कुमारी भी मान गईं.

Advertisement

कैसे हुई थी कमाल संग मीना की शादी?

कमाल और मीना ने 1952 में निकाह किया था. उनका निकाह का किस्सा बड़ा दिलचस्प है. दोनों का निकाह दो घंटे के अंदर हुआ. दरअसल, मीना कुमारी की फिजियोथेरेपी चल रही थी. वो जिस क्लीनिक में जाती थी, वहां उनके पिता रोज आठ बजे छोड़कर जाते थे और दस बजे लेने जाते थे. इस दौरान उनकी बहन मधु भी साथ होती थी. 14 फरवरी को दोनों इस दो घंटे के दौरान ही निकाह किया. 

लेकिन परिवार वालों ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया. इसी वजह से मीना और कमाल के बीच भी अनबन शुरू हो गई थी. कमाल ने मीना को खत में लिख दिया कि वे इस शादी को एक हादसा मान लें. बता दें कि 31 मार्च 1972 को मीना का निधन हो गया था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement