Advertisement

पापा कमल हासन के चुनाव प्रचार में अक्षरा ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

रव‍िवार को चुनाव प्रचार के लिए अक्षरा और सुहास‍िनी ने कोयंबटूर के घर-घर में जाकर लोगों से कमल हासन के लिए वोट की अपील की. इस दौरान कमल हासल की बेटी अक्षरा ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस भी किया. अक्षरा का यह डांस वीड‍ियो जमकर वायरल हो रहा है.

कमल हासन-अक्षरा हासन कमल हासन-अक्षरा हासन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

अभ‍िनेता से नेता बने कमल हासन ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पॉल‍िट‍िकल पार्टी मक्कल निधि माइम (MNM) का जोर-शोर से प्रचार किया. इस प्रचार प्रक्रिया में उनकी बेटी अक्षरा हासन ने भी पूरा साथ दिया है. रव‍िवार को पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए अक्षरा और उनकी कज‍िन सुहास‍िनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. 

रव‍िवार को चुनाव प्रचार के लिए अक्षरा और सुहास‍िनी ने कोयंबटूर के घर-घर में जाकर लोगों से कमल हासन के लिए वोट की अपील की. इस दौरान कमल हासल की बेटी अक्षरा ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस भी किया. अक्षरा का यह डांस वीड‍ियो जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले अक्षरा ने पापा कमल के साथ फोटोज शेयर किए थे, जिनमें कैंपेनिंग के दौरान दोनों के कुछ खूबसूरत पल मौजूद है. फोटोज शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा- 'Jean Clad Gandhi... मेरे बापूजी एक सच्चे योद्धा. जब वे वो काम करते हैं जिससे उन्हें प्यार है तब वे हर दुख दर्द से लड़ जाते हैं'. 

Advertisement

कौन है अक्षरा हासन?  

अक्षरा हासन कमल हासन की छोटी बेटी हैं. अक्षरा ने 2015 में फिल्म शमिताभ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे धनुष और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी और तमिल की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें लाली की शादी में लड्डू दीवाना, विवेगम, कदरम कोंडन, फिंगरट‍िप, अग्न‍ि स‍िरागुगल शामिल है. 

142 सीटों पर क‍िस्मत आजमा रहे कमल हासन
 
बता दें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानि 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है. एमएनएम नेता एवं अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माइम 142 सीटों पर चुनावी किस्मत आजमा रही है.  वे कोयम्बटूर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जो पश्चिमी क्षेत्र का हिस्सा है और जिसे एक समय एआईडीएमके का गढ़ माना जाता है. बीजेपी मह‍िला मोर्चा की वनथी श्रीन‍िवासन एक्टर के ख‍िलाफ मैदान में उतरी हैं.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement