Advertisement

Vikram Trailer: एक्शन मोड में Kamal Haasan, पहले नहीं देखा होगा ऐसा स्वैग, खूंखार लगे विजय सेथुपथी

विक्रम का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. विजय सेथुपथी, फहाद और कमल हासन ट्रेलर में शानदार लगे हैं. तीनों जब जब स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं. विजय सेथुपथी का खूंखार अंदाज आपको अपना कायल बना देगा. कमल हासन की ये फिल्म साल 2022 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से है.

कमल हासन कमल हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • कमल हासन का एक्शन अवतार
  • विक्रम में साथ दिखेंगे तीन साउथ स्टार्स
  • कमल हासन की विक्रम का ट्रेलर देखा क्या?

Kamal Haasan Film Vikram Hindi Trailer Release: साउथ सुपरस्टार कमल हासन के हिंदी फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म विक्रम हिटलिस्ट का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था. 3 जून को रिलीज होने जा रही विक्रम हिटलिस्ट के ट्रेलर में कमल हासन के अलावा विजय सेथुपथी और फहाद फाजिल की दमदार एक्टिंग नजर आएगी.

Advertisement

लोगों को पसंद आया विक्रम का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन आपके होश उड़ा देगा. विजय सेथुपथी, फहाद और कमल हासन ट्रेलर में शानदार लगे हैं. तीनों जब जब स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं. बैकग्राउंड स्कोर एक्शन और फाइट सीक्वेंस में जान फूंकता है. विजय सेथुपथी का खूंखार अंदाज आपको अपना कायल बना देगा. कमल हासन को स्क्रीन पर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों का कहना है जब तीन लेजेंड साथ आएंगे तो क्या धमाल मचेगा. कमल हासन का रॉकिंग अंदाज देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. 

Cannes 2022 Party: शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस में ऐश्वर्या का नया लुक आया सामने, बेटी और पति संग दिए पोज

देखें ट्रेलर...

फैंस को रिलीज का इंतजार

लोगों का ये भी कहना है कि ट्रेलर देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं. कमल हासन की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. डायरेक्टर Lokesh Kanagaraj की ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को कई भाषाओं  में रिलीज किया जा रहा है. कमल हासन की ये फिल्म साल 2022 की मोस्टअवेटेड मूवीज में से है.  इसे पैन इंडिया मूवी की तरह प्रमोट किया जा रहा है. इसिलए भी ये फिल्म कमल हासन के हिंदी बेल्ट में मौजूद फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.

Advertisement

Nora Fatehi को ताना मारना Badshah को पड़ा महंगा, रोते हुए बोले- मुझे घर जाना है

कब रिलीज होगी विक्रम?

मूवी का तमिल ट्रेलर 15 मई को रिलीज हुआ था. इसने रिलीज के साथ भी धमाल मचा दिया था. यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म को लेकर कैसा बज है. कमल हासन की फिल्म विक्रम को लेकर ये भी कहा जा रहा कि ये मूवी केजीएफ 2, RRR और पुष्पा की तरह साउथ से एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है. इस साल की तीन साउथ सुपरहिट मूवीज को विक्रम किस हद तक टक्कर दे पाएगी, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 

आपको कैसा लगा कमल हासन की विक्रम का ट्रेलर?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement