Advertisement

35 साल बाद कमल हासन-मणिरत्नम आए साथ, Thug Life का टीजर हुआ रिलीज

कमल हासन अपनी फिल्म 'थग लाइफ' के साथ मणिरत्नम संग काम कर रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है वो भी कमल के बर्थडे के एक दिन पहले. फैन्स को ट्रीट देते हुए कमल हासन ने अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है. दरअसल, पहले फिल्म का नाम 'KH 234' था, पर अब इसे बदलकर 'थग लाइफ' कर दिया गया है.

कमल हासन कमल हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

साउथ सुपरस्टार कमल हासन और डायरेक्टर मणिरत्नम की जोड़ी लौट रही है. दोनों 35 साल बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं. कमल हासन अपनी फिल्म 'थग लाइफ' के साथ मणिरत्नम संग काम कर रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है वो भी कमल के बर्थडे के एक दिन पहले. फैन्स को ट्रीट देते हुए कमल हासन ने अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है. दरअसल, पहले फिल्म का नाम 'KH 234' था, पर अब इसे बदलकर 'थग लाइफ' कर दिया गया है. 

Advertisement

रिलीज हुआ 'थग लाइफ' का टीजर
अब आते हैं टीजर पर. तो इसकी शुरुआत, मिणिरत्नम फिल्म्स और ए आर रहमान के बैनर से होती है. इसके बाद एक वीरान मैदान में कमल हासन, अकेले खड़े नजर आते हैं. वो निहत्थे खड़े दिखते हैं. पर इतना जरूर है कि कमल ने एक क्रीम कलर की शॉल ओढ़ी हुई है. हाथों पर पट्टियां बंधी हैं. लंबे बाल, आंखों में गुस्सा और कराटे का एक एक्शन परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. सामने से कुछ काले कपड़ों में राक्षस उनकी ओर भागते हुए दिख रहे हैं. कुछ ही मिनटों में कमल इन सभी को अपने एक्शन से ढेर कर देते हैं. 

फिल्म मणिरत्नम के बैनर तले बन रही है. इसी के साथ कमल हासन ने भी इस फिल्म में पैसा लगाया है. फिल्म के हीरो भी वही हैं. कमल के साथ दुलकर सलमान, जयम रवि, त्रिशा, अभिरमी और नासिर भी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. डायरेक्शन मणिरत्नम संभाल रहे हैं. फैन्स सिर्फ टीजर देखकर ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जब ट्रेलर आएगा तो क्या ही माहौल देखने को मिलेगा, ये तो वक्त बता पाएगा. 

Advertisement

फिल्म एक टिपिकल गैंगस्टर एक्शन पैक्ड ड्रामा होने वाली है. टीजर रिलीज करने से पहले फिल्म के मेकर्स ने कमल हासन का एक पोस्टर रिलीज किया था. इसी के साथ यह बताया गया था कि यह बड़े बजट में बनने वाली फिल्म है. इससे मणिरत्नम और कमल, दोनों को ही काफी उम्मीदें हैं. यह पैन इंडिया रिलीज की जाएगी. फिल्म अभी अपने प्री-प्रोडक्शन एक्टिविटी में है. जल्द ही यह अपने फाइनल स्टेज पर पहुंचेगी. और दर्शकों के सामने इसका ट्रेलर और रिलीज डेट आएगी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement