Advertisement

कमल हासन का खुलासा, शोले में बतौर टेक्नीशियन किया काम, तीन हफ्ते बाद मिली थी टिकट

अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट कमल हासन को दिया था. कमल हासन बिग बी के हाथों से टिकट पाकर बेहद खुश हो गए थे. ऐसे में उन्होंने पुराना किस्सा सुनाते हुए बताया कि 1975 में आई फिल्म 'शोले' में उन्होंने बतौर टेक्नीशियन काम किया था.

अमिताभ बच्चन, कमल हासन अमिताभ बच्चन, कमल हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं. 19 जून की शाम फिल्म के ग्रैंड प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया गया था. इसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण संग कमल हासन को देखा गया. एक्टर्स ने फिल्म को लेकर इवेंट में बातचीत की. कई फनी और इमोशनल मोमेंट भी इस दौरान देखने को मिले. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म के फर्स्ट शो का टिकट कमल हासन को दिया. ऐसे में हासन ने एक किस्सा सुनाया.

Advertisement

कमल हासन ने सुनाया किस्सा

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के फर्स्ट शो की टिकट एक्टर्स को देने का रिवाज है. इवेंट में प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने अमिताभ बच्चन को 'कल्कि 2898 एडी' का टिकट दिया. बच्चन ने इसे बदले में कमल हासन को दे दिया. कमल हासन बिग बी के हाथों से टिकट पाकर बेहद खुश हो गए थे. ऐसे में उन्होंने पुराना किस्सा सुनाते हुए बताया कि 1975 में आई फिल्म 'शोले' में उन्होंने बतौर टेक्नीशियन काम किया था. कमल ने ये भी कहा कि उन्हें उस फिल्म को देखने के लिए तीन हफ्तों का लंबा इंतजार भी करना पड़ा था.

कमल हासन ने कहा, 'काश ये मेरे साथ चार-पांच दशक पहले हुआ होता, जब मैंने तीन हफ्तों तक शोले को देखने का इंतजार किया था. मुझे उम्मीद है कि ढेरों फैंस होंगे जो इस फिल्म को देखने का इंतजार वैसे ही कर रहे होंगे जैसे मैंने शोले का किया था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मिस्टर अमिताभ बच्चन से मुझे फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट मिलेगा. मैं तब एक फिल्म टेक्नीशियन था और अब मैं एक एक्टर हूं. ज्यादा कुछ नहीं बदला है.'

Advertisement
अमिताभ ने कमल हासन को दिया टिकट

'कल्कि 2898 एडी' में कमल हासन ने विलेन का रोल निभाया है. इसे लेकर भी उन्होंने इवेंट में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं बैकस्टेज अमित जी के सामने रो रहा था कि मुझे हमेशा से विलेन का रोल निभाना था. फिल्मों में विलेन को सारी अच्छी चीजें करने को मिलती हैं. जबकि हीरो रोमांटिक गाने गाता है और हीरोइन का इंतजार करता है. मैंने सोचा था कि मुझे विलेन का रोल मिला है तो मजा आएगा. (नाग अश्विन डायरेक्टर) चाहते थे कि अलग हो तो मैं फिल्म में बुरे आइडिया वाले साधु जैसा हूं.' ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement