Advertisement

गिरफ्तार हुए KRK, ट्वीट कर बताया जान को है खतरा, लिखा- अगर मैं मर जाऊं...

अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के लिए फेमस कमाल ने हाल ही में ट्वीट कर अपने पुराने केस और गिरफ्तारी का जिक्र किया. ट्वीट में कमाल ने पूरी डिटेल्स बताई. कमाल ने लिखा- मैं एक साल से मुंबई में हूं. मैं लगातार कोर्ट की दी सारी डेट्स पर टाइम पर अटेंड कर रहा हूं.

कमाल राशिद खान कमाल राशिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

एक्टर-फिल्म मेकर कमाल राशिद खान मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हो गए हैं. उनपर 2016 में एक केस दर्ज हुआ था, जिसके तहत वो देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि वो नया साल मनाने दुबई जा रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी खुद कमाल ने ट्वीट कर दी. साथ ही लिखा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. 

Advertisement

केआरके की जान को खतरा

अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के लिए फेमस कमाल ने हाल ही में ट्वीट कर अपने पुराने केस और गिरफ्तारी का जिक्र किया. ट्वीट में कमाल ने पूरी डिटेल्स बताई. कमाल ने लिखा- मैं एक साल से मुंबई में हूं. मैं लगातार कोर्ट की दी सारी डेट्स पर टाइम पर अटेंड कर रहा हूं. आज मैं नए साल के सेलिब्रेशन के लिए दुबई जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 में दर्ज केस में वॉन्टेड हूं.

इसी के साथ कमाल ने अपनी ट्वीट में सलमान खान का भी जिक्र किया और लिखा- सलमान खान कहता है उसकी टाईगर 3 फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई है. अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल के अंदर मर जाता हूं, तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है. और आप सबको पता है कि कौन जिम्मेदार है. इसी के साथ कमाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज चैनल्स को भी टैग किया.

Advertisement

क्या है मामला

कमाल अक्सर ही सेलेब्स को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट्स करते रहते हैं. कमाल पर सेलेब्स को बिना वजह बदनाम किए जाने वाले ट्वीट्स करने का इल्जाम है. इस मामले में वो कई बार जेल जा चुके हैं. कमाल इससे पहले 2022 में भी दो बार अरेस्ट किए जा चुके हैं. सबसे पहले उन्हें इरफान खान, ऋषि कपूर को लेकर कन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था. 2016 में कमाल के खिलाफ विक्रम भट्ट ने भी केस फाइल किया था. पिछले साल सितंबर में कमाल पर उनकी फिटनेस ट्रेनर ने भी सेक्शुअली असॉल्ट करने का इल्जाम लगाया था. इसके बाद कमाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement