
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जब से प्रदेश में एक फिल्म सिटी बनाने पर विचार किया है, कंगना रनौत खासा उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने ना सिर्फ इस कदम का स्वागत किया है बल्कि इसे एक जरूरी बदलाव बताया है. अब कंगना रनौत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की है. उन्होने फिल्म इंडस्ट्री के भले के लिए पीएम से गुहार लगाई है.
कंगना की पीएम से अपील
कंगना ने ट्वीट कर पीएम से देश की सभी फिल्म इंडस्ट्रियों को साथ जोड़ने की बात कही है. वे ट्वीट में लिखती हैं- फिल्मों में तो पूरे देश को एकजुट करने की ताकत होती है. मैं पीएम से अपील करती हूं कि पहले हम सभी इंडस्ट्री को साथ लेकर आएं जिनकी अपनी विशिष्ट पहचान तो अलग रहे लेकिन सामूहिक पहचान एक हो. अखंड भारत के तहत ये किया जाना चाहिए, फिर आप देखिए कैसे ये फिल्म इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में नंबर 1 बनाते हैं.
यूपी में बनेगी फिल्म सिटी
हाल ही में कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की थी. यूपी में एक फिल्म सिटी बनते देखने का सपना कंगना का भी रहा है. उनकी नजरों में ऐसा होने से फिल्म इंडस्ट्री के पास खुद को विकसित करने की अपार संभावनाएं होंगी. कंगना के अलावा रवि किशन ने भी इस फैसले का स्वागत किया था. उन्होंने कहा था कि इस एक कदम के बाद कई लोगों को नौकरी मिलेगी. ऐसी खबरें हैं कि ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाई जा सकती है. अभी सीएम योगी ने आला अधिकारियों को एक एक्शन प्लान बनाने का आदेश दिया है. ऐसे में उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि फिल्म सिटी को राज्य में कहां बनाया जाएगा.