Advertisement

ड्रग विवाद में PMO को टैग करना गलत? कंगना बोलीं- करियर दांव पर लगा दिया

अब वैसे तो कई लोग अपने ट्वीट्स में पीएमओ को टैग करते हैं,लेकिन कंगना का ड्रग विवाद में उन्हें टैग करना समझ नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कंगना के सामने यही सवाल उठा दिया है. यूजर के इस सवाल पर कंगना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में काफी अग्रेसिव स्टैंड लिया है. जब से सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आया है, कंगना ने कई ट्वीट्स कर बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने दावा किया है कि आधे से ज्यादा इंडस्ट्री ड्रग लेती है और अगर टेस्ट करवाए गए तो कई जेल तक पहुंच जाएंगे. अब इन सभी ट्वीट्स ये बात कॉमन थी कि कंगना ने पीएमओ को टैग किया था.

Advertisement

कंगना ड्रग ट्वीट में पीएमओ को क्यों कर रहीं टैग?

अब वैसे तो कई लोग अपने ट्वीट्स में पीएमओ को टैग करते हैं,लेकिन कंगना का ड्रग विवाद में उन्हें टैग करना समझ नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कंगना के सामने यही सवाल उठा दिया है. यूजर ने कंगना का मजाक बनाते हुए कहा है- या तो आप काफी बहादुर हैं या फिर नासमझ. ऐसे ट्वीट में पीएमओ को क्यों टैग करना है. अगर उन्हें अपनी छवि की परवाह तो ये तो एक  libel का मामला बन सकता है.

कंगना ने दिया जवाब

यूजर के इस सवाल पर कंगना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बताया है कि इस विवाद में पड़कर उन्होंने वैसे भी अपना करियर दांव पर लगा दिया है. वे लिखती हैं- आप अपने आप को इतना महान क्यों मान रहे हैं और मुझे इतना कम. अगर मैंने एक विवाद के लिए अपना करियर भी दांव पर लगाया है तो मेरे पास कुछ तो सबूत होंगे ही. मैं सबसे सफल अभिनेत्रियों में से हूं, आपको क्यों लगता है कि मुझे ये कानूनी बातों का ज्ञान नहीं होगा.

Advertisement

कंगना रनौत ने इससे पहले भी उन तमाम लोगों को ऐसे तल्ख जवाब दिए हैं जिन्होंने उन्हें घेरने की कोशिश की है या फिर उन्हें गलत बताया है. हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा का भी मजाक बना दिया था. उन्होंने कहा था कि अनुभव सिन्हा को कोई भी बड़ी पार्टी में नहीं बुलाता है क्योंकि वहां ड्रग्स काफी मंहगे होते हैं. कंगना का वो ट्वीट वायरल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement