Advertisement

रेणुका बोलीं- जिस शहर ने सब दिया कुछ तो सम्मान दिखातीं, कंगना का आया जवाब

हाल ही में एक्ट्रेस ने शिवसेना सासंद संजय राउत को जवाब देते हुए विविदित बयान दे डाला. उन्होंने मुंबई की पाक अधिकृत कश्मीर से तुलना कर दी. उनका ये बायन आग की तरह फैला और बॉलीवुड सेलेब्स का मुंबई के लिए प्यार भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा

रेणुका शहाणे रेणुका शहाणे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है. अपने बेबाक बयानों से उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड के एक तबके को निशाने पर लिया है बल्कि कई मौकों पर नेताओं संग भी तू-तू मैं-मैं की है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शिवसेना सासंद संजय राउत को जवाब देते हुए विविदित बयान दे डाला. उन्होंने मुंबई की पाक अधिकृत कश्मीर से तुलना कर दी. उनका ये बायन आग की तरह फैला और बॉलीवुड सेलेब्स का मुंबई के लिए प्यार भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

कंगना POK बयान उन पर पड़ा भारी

इस समय सोशल मीडिया पर कंगना के बयान की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है. रितेश देशमुख से लेकर उर्मिला तक,सभी ने कंगना के बयान को शर्मनाक बताया है. अब एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी इस मौके पर कंगना की क्लास लगा दी है. रेणुका ने कंगना को याद दिलाया है कि इसी मुंबई की वजह से उनके कई सपने पूरे हुए हैं. वे लिखती हैं- मुंबई तो वो शहर है जहा आपके सारे सपने पूरे हुए हैं. आपका स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है. आप से इस खूबसूरत शहर के लिए कुछ तो सम्मान की उम्मीद की थी. ये देख कर गुस्सा आता है, दुख होता है कि आपने मुंबई को POK समान बता दिया.

अब इस बार कंगना रनौत ने भी रेणुका को जवाब दिया है. उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है- किसी सरकार के खिलाफ बोलना और उस जगह का अपमान करना एक बात कैसे हो सकती है. मुझे नहीं पता था कि आपकी की भी इतनी छोटी सोच होगी, मुझे नहीं पता था कि आप भी दूसरों की तरह मुझ पर निशाना साधने की कोशिश करेंगी. आप से तो बेहतर उम्मीद थी.

Advertisement

सभी तरफ हो रही आलोचना

वैसे कंगना की ये सफाई लोगों के गुस्से को शांत करेगी, ऐसा मुश्किल ही लगता है. कंगना का ये बयान सभी ने देखा है, सोशल मीडिया पर इसे कई बार शेयर भी किया गया है. जो कंगना अपने बेबाक अंदाज की वजह से फैन्स की गुडलिस्ट में बनी रहती हैं, इस बार मुंबई शहर को लेकर उनके बयान ने सभी को ना सिर्फ मायूस किया है बल्कि उनके खिलाफ लोगों के गुस्से को भी भड़काया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement