Advertisement

कंगना ने क्वान कंपनी के सह-मालिक पर लगाए आरोप, कई लड़कियों का किया शोषण

कंगना ने एक न्यूज शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा-  क्वान कंपनी के सह-मालिक अनिर्बन ब्ला पर कई लड़कियों ने रेप और यौनशोषण के आरोप लगाए हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी जबरदस्त सुर्खियों में है. दरअसल जया साहा इस कंपनी में काम करती हैं और वे सुशांत की टैलेंट मैनेजर भी थीं. एनसीबी से पूछताछ में जया और कुछ एक्ट्रेसेस के चैट सामने आए हैं जिनमें ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही है. इसके बाद से ही ये कंपनी काफी विवादों में है. अब कंगना रनौत ने इस कंपनी के सह मालिक पर संगीन आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

कंगना ने एक न्यूज शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा-  क्वान कंपनी के सह-मालिक अनिर्बन ब्ला पर कई लड़कियों ने रेप और यौनशोषण के आरोप लगाए हैं. एक बार एक ऐसी ही लड़की अपनी मां के साथ अनिर्बन से मिलने गई थी. उसने लड़की की मां को बाहर बिठाया था और लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की. लड़की की मां ने उस पर केस भी कराया था, इसे मीडिया ने कवर भी किया था लेकिन अचानक सब गायब हो गया. 

क्वान कंपनी के सीईओ को भी भेजा एनसीबी ने समन

बता दें कि सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियों का नाम भी इस जांच में सामने आ गया है. इसके अलावा प्रोड्यूसर मधु मंटेना का नाम भी इस जांच में सामने आ रहा है. मधु मंटेना हिंदी, तेलुगू और बांग्ला फिल्मों का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन संभालते हैं. साल 2008 में मधु ने आमिर खान स्टारर फिल्म गजनी का को-प्रोडक्शन किया था जो सुपरहिट साबित हुई थी.

Advertisement

मधु मंटेना फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर भी थे जिसने लुटेरा, हंसी तो फंसी, बॉम्बे वैलवेट, अगली और क्वीन जैसी कामयाब फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. हालांकि फैंटम फिल्म्स कंपनी अब खत्म हो चुकी है. वही हाल ही में एनसीबी ने क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव को भी समन भेजा है. कंगना रनौत इस केस में लगातार बयान दे रही हैं और उन्होंने हाल ही में इस केस में दीपिका पादुकोण का नाम आने पर अपने ट्वीट्स के सहारे उन पर तंज कसा था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement