Advertisement

'घर में घुसकर मारा था ना', Kangana Ranaut का Karan Johar पर हमला, याद दिलाई अपनी सर्जिकल स्ट्राइक

कंगना रनौत के मुताबिक, उन्होंने करण जौहर को पॉपुलर बनाया है. मालूम हो, कंगना रनौत कॉफी विद करण के 5वें सीजन में नजर आई थीं. शो 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. कॉफी विद करण का ये शो काफी ट्रेंड हुआ था. वो दिन था और आज का दिन है, करण और कंगना एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

करण जौहर-कंगना रनौत करण जौहर-कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

कॉफी विद करण सीजन 7 की बैंगऑन शुरुआत हुई. करण जौहर के शो का श्रीगणेश उनके फेवरेट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर इस शो की तारीफ हो रही है. मगर क्या आप जानते हैं शो शुरू होने से पहले कंगना रनौत ने करण जौहर पर वार किया था.

कंगना का करण पर हमला

करण जौहर जिन्हें कंगना प्यार से 'पापा Jo' कहती हैं, उन्हें अपने कॉफी विद करण एपिसोड की याद दिलाई. कंगना के  मुताबिक उन्होंने करण जौहर के शो में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. घर में घुसकर करण जौहर को मारा था. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर उस एपिसोड से अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा- पापा Jo ओटीटी पर कॉफी विद करण के प्रीमियर से पहले फेमस एपिसोड्स को प्रमोट कर रहे हैं. पापा Jo को गुड लक.

Advertisement
कंगना का पोस्ट

''लेकिन इस एपिसोड (अपने वाले) के बारे में क्या? ओह सॉरी... सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुसकर मारा था ना. मेरा एपिसोड करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर एपिसोड है और इसके बाद करण टीवी से बैन हो गए, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तरह.''

Ranveer Singh ने वैनिटी वैन में किया है सेक्स, शॉक्ड Karan Johar बोले- ये कैसे हुआ? मैंने कभी ट्राई नहीं किया

करण को उनके ही शो में किया था ट्रोल

कंगना रनौत के मुताबिक, उन्होंने करण जौहर को पॉपुलर बनाया है. मालूम हो, कंगना रनौत कॉफी विद करण के 5वें सीजन में नजर आई थीं. शो 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. करण के शो में कंगना सैफ अली खान और शाहिद कपूर संग आई थीं. वे करण के शो में अपनी फिल्म रंगून को प्रमोट करने आए थे. शो में कंगना ने अपने बेबाक अंदाज में करण को ट्रोल किया.

Advertisement

Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen को क्यों छोड़ रही हैं Charu Asopa? बोलीं- जज्बात में आकर...

कंगना ने कहा कि करण मूवी माफिया हैं. करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और एक वक्त उनकी इंग्लिश का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया. कॉफी विद करण का ये शो काफी ट्रेंड हुआ था. वो दिन था और आज का दिन है, करण और कंगना एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं,  खासतौर पर कंगना रनौत. कंगना रनौत और करण जौहर की ये नफरत कभी खत्म होती भी है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement