Advertisement

इजरायल दूतावास पहुंचीं कंगना रनौत, बोलीं- हमास है आधुनिक रावण, जल्द होगा परास्त

इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध की हर ओर चर्चा है. कंगना रनौत इजरायल को सपोर्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में इजरायल के राजदूत से मिलीं. दोनों की इस मीटिंग की फोटो भी सामने आई है. कंगना का कहना है कि हमास आधुनिक रावण है वो जल्द परास्त होगा.

इजरायल के राजदूत से मिलीं कंगना रनौत इजरायल के राजदूत से मिलीं कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बॉलीवुड डीवा कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. मुद्दा सामाजिक हो या पॉलिटिकल, कंगना अपना पक्ष खुलकर रखती हैं. पूरी दुनिया में इस वक्त इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध की चर्चा है. कंगना रनौत ने दोनों देशों की लड़ाई में इजरायल का साथ दिया है.

कंगना ने किया इजरायल को सपोर्ट

एक्ट्रेस दिल्ली में इजरायल के राजदूत से मिलीं. कंगना ने इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया है. इस मीटिंग की फोटो कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.

Advertisement

''जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा. उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की.''

आतंकी है हमास- कंगना रनौत

कुछ दिन पहले भी कगंना रनौत ने इजरायल के सपोर्ट में आवाज उठाई थी. एक्ट्रेस ने हमास के लोगों को आतंकी बताया था. कंगना ने पोस्ट में लिखा था- ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे और डर ना लगे. आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं. एक इजराइल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है. ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं. हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है.
 

Advertisement

तेजस में एयरफोर्स ऑफिसर बनीं कंगना

वर्कफ्रंट पर कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है. इसे सर्वेश मेवारा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना लीड रोल में हैं. वो इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसर तेजस गिल का रोल प्ले कर रही हैं. मूवी में आशीष विद्यार्थी, अंशुल चौहान, वरुण मित्रा भी अहम रोल में दिखेंगे. कंगना की ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी. ये पहली बार है जब कंगना ऑनस्क्रीन फाइटर पायलट के रोल में दिखेंगी. फैंस कंगना का ये अवतार देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement