Advertisement

कंगना की मां बोलीं- मेरी बेटी की जान को खतरा, महाराष्ट्र सरकार से पूछे सवाल

कंगना की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी को मुंबई में जान का खतरा है. उनके मुताबिक ये बात अब पूरा देश जानता है कि किस तरह से कंगना के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

कंगना रनौत के बाद अब उनकी मां आशा रनौत भी उद्धव सरकार पर हमलावर है. बीएमसी के कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद और संजय राउत के विवादित बयान देख अब कंगना की मां अपनी बेटी के बचाव में उतर आई हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान कंगना की मां ने शिवसेना को आड़े हाथों ले लिया है. उन्होंने पार्टी को कायरों की सेना तक बता दिया है.

Advertisement

कंगना को जान का खतरा: आशा रनौत

कंगना की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी को मुंबई में जान का खतरा है. उनके मुताबिक ये बात अब पूरा देश जानता है कि किस तरह से कंगना के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. आशा रनौत ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनकी बेटी कभी भी झूठ नहीं बोलती है. वो हमेशा सच्चाई का साथ देती है. आशा रनौत ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि किस अधिकार से उन्होंने उनकी बेटी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. दूसरी पार्टियों की तरफ से हो रही बयानबाजी से कंगना की मां काफी खफा नजर आईं. उन्होंने कहा है कि क्यों हर कोई उनकी बेटी के पीछे पड़ा है.

वहीं जब से कंगना को मुंबई छोड़ने की धमकी मिल रही है, इस पर आशा रनौत ने स्पष्ट कर दिया है कि कंगना कहीं भी नहीं जाने वाली हैं. उनके मुताबिक कंगना ने अपनी जिंदगी के 15 साल मुंबई में बिताए हैं. वहां उन्होंने पैसा कमाया है, ऐसे में वे अपनी कर्मभूमि छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी. आशा रनौत का ये कहना ही सीधे-सीधे शिवसेना को चुनौती है.

Advertisement

कंगना की मां ने थामा बीजेपी का दामन

कंगना की मां ने गृह मंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा किया है. इस मुश्किल समय में कंगना को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आशा रनौत ने उनका धन्यवाद किया है. बीजेपी के जरिए उनकी बेटी को मिले समर्थन को देखते हुए आशा रनौत ने अब उस पार्टी का दामन भी थाम लिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. वे मानती हैं कि इस घटना के बाद ये कदम उठना जरूरी हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement