
बॉलीवुड में कोरोना की लहर ने कई एक्टर्स को अपनी चपेट में ले लिया है. रोज किसी न किसी एक्टर को वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.
Chali Chali Song Out: कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना ‘चली चली’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में कंगना पानी में डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं. इस गाने की खास बात यह है की इस गाने को साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस समेंथा अक्केंनी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू जैसी तीन भाषाओं में रिलीज किया है.
कोरोना के कहर से फिर रुकी आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग
पहले लॉकडाउन फिर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली का कोरोना पॉजिटिव होना, फिर मुंबई की अदालत में असली गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे का कोर्ट केस और अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट का भी कोरोना संक्रमित होना, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के पूरा होने में एक के बाद एक मुश्किलें आती जा रही हैं.
दंगल गर्ल फातिमा को हुआ कोरोना, बोलीं- सूंघने की क्षमता खो गई, शरीर में भयानक दर्द
बॉलीवुड में कोरोना की लहर ने कई एक्टर्स को अपनी चपेट में ले लिया है. रोज किसी न किसी एक्टर को वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है. ऐसे में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फातिमा ने खुद को घर पर ही क्वारनटीन कर लिया था. वह सभी नियमों का पालन भी कर रही हैं. अब फातिमा ने एक पोस्ट शेयर कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.
Rocketry Trailer: आर माधवन की शानदार उड़ान, शाहरुख खान भी आए नजर
एक्टर आर माधवन की महत्वंकाक्षी फिल्म रॉकेट्री का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. उम्मीद से ज्यादा और कलाकारी के मामले में शानदार बताई जा रही इस फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर गया है. माधवन को बतौर निर्देशक तारीफें मिल रही हैं तो वहीं एक वैज्ञानिक की ये प्रेरणादायक कहानी भी पसंद की जा रही है. फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के भी दर्शन हो लिए हैं.
तारक मेहता के जेठालाल को लगा कोरोना का टीका, शेयर किया एक्सपीरियंस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. एक्टर ने गुरुवार को अपनी पत्नी संग कोरोना का टीका लिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर ना सिर्फ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है बल्कि फैन्स से एक खास अपील भी कर दी है.