Advertisement

Kangana Ranaut को टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ पुराना ट्वीट, कहा था 'हिमाचल से नहीं लडूंगी चुनाव'

देश की राजनीति पर हमेशा से ही अपने विचार खुलकर रखने वाली कंगना का पॉलिटिक्स आना लोगों के लिए कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी कंगना ने हिंट दिया था कि वो चुनाव लड़ती नजर आ सकती हैं. मगर कंगना को टिकट मिलने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टिंग में तो अपने टैलेंट का लोहा मनवाया ही है, अब वो राजनीति में भी धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. रविवार को सामने आया कि कंगना भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर, हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 में दावेदारी पेश करती नजर आएंगी. 

देश की राजनीति पर हमेशा से ही अपने विचार खुलकर रखने वाली कंगना का पॉलिटिक्स में आना लोगों के लिए कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी कंगना ने हिंट दिया था कि वो चुनाव लड़ती नजर आ सकती हैं. मगर कंगना को मंडी से टिकट मिलने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कंगना ने कहा था कि वो हिमाचल से नहीं, किसी 'कॉम्प्लेक्स' राज्य से चुनाव लड़ना चाहती हैं. 

Advertisement

वायरल हुआ कंगना का पुराना ट्वीट 
कंगना को मंडी से टिकर मिलने की जानकारी सामने आने के कुछ घंटे बाद ही, सोशल मीडिया पर उनका पुराना ट्वीट वायरल होने लगा. उस समय कंगना ने एक यूजर को जवाब देते हुए ट्वीट किया था. एक ट्विटर (अब एक्स) यूजर ने दावा किया था कि कंगना मंडी के लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगी. इसके जवाब में कंगना ने अपने ट्वीट में कहा था कि 'हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या बमुश्किल 60/70 लाख है' और वहां 'न गरीबी है, न अपराध'. इसलिए वो हिमाचल के बजाय किसी उलझे हुए राज्य से चुनाव लड़ना चाहेंगी. 

कंगना ने कहा था, 'मुझे 2019 के लोकसभा चुनावों में ग्वालियर का ऑप्शन दिया गया था. हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या बमुश्किल 60/70 लाख है, न गरीबी/ न अपराध. अगर मैं पॉलिटिक्स में आई तो मुझे ऐसा राज्य चाहिए जहां चीजें कॉम्प्लेक्स हों. मैं उनपर काम कर सकती हूं और इस फील्ड में भी 'क्वीन' बन सकती हूं. तुम्हारे जैसे छोटे आदमी को ये बड़ी बातें समझ नहीं आएंगी.' 

Advertisement
कंगना रनौत का पुराना ट्वीट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कंगना के ट्वीट पर रियेक्ट कर रही जनता 
मंडी से कंगना के चुनाव लड़ने की अनाउंसमेंट के बाद उनका पुराना ट्वीट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एक यूजर ने रेडिट पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए कहा, 'एक्टर्स और पॉलिटिशियन्स के बारे में एक बाद जान लीजिए- वो पब्लिक में जो कहते हैं, हमेशा उसके उल्टा ही करते हैं.' वहीं एक यूजर ने कंगना के बचाव में लिखा, 'इतनी नफरत क्यों? अगर वो पॉलिटिक्स में आना चाहती हैं, तो उनकी मर्जी है.' 

कंगना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि वो हमेशा भाजपा को बिना किसी शर्त के हमेशा सपोर्ट करेंगी. उन्होंने लिखा, 'मैं ऑफिशियली पार्टी जॉइन करके सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वासपात्र जनसेवक बनने की कोशिश करूंगी.' कंगना के फिल्म करियर की बात करें तो वो अब फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement