
एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में गिनी जाती हैं. उन्होंने आज से 15 साल पहले फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में कंगना ने अदाकारी की बेमिसाल प्रतिभा पेश की थी, जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड दिया गया था. लेकिन कला के इस क्षेत्र में आना उनके लिए इतना आसान नहीं था. समाज से पहले उन्हें अपने घर में ही विरोध का सामना करना पड़ा था.
आज गैंग्स्टर मूवी के 15 साल पूरे होने पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर फिल्मी सफर में अपनी लड़ाई के बारे में बताया है. कंगना ने ट्वीट किया- 'हर एक कदम जंग थी जिसकी शुरुआत मेरे अपने पिताजी और दादाजी से हुई थी, जिन्होंने मेरी जिंदगी बदतर कर दी थी, और फिर भी इतनी कामयाबी मिलने के 15 साल बाद भी जिंदगी के लिए हर रोज लड़ना पड़ता है पर ये हकदार भी है, सभी लोगों को धन्यवाद'.
आगे उन्होंने अपने ट्वीट में शाहरुख खान संग अपनी तुलना करते हुए कहा- '15 साल पहले गैंगस्टर आज ही के दिन रिलीज हुई थी, शाहरुख खान जी और मेरी कहानी सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरीज हैं पर शाहरुख दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट से पढ़े और उनके पेरेंट्स फिल्म से जुड़े थे, जबकि मुझे अंग्रेजी का एक शब्द तक नहीं आता था, कोई शिक्षा नहीं, हिमाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव से आई थी'.
संबंधित खबरें: ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी? कंगना ने दिया जवाब, ट्रोल्स ने कहा- बस करो दीदी
चार बार जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
आज कंगना रनौत फिल्मों में बुलंदियों के आसमान को छू रही हैं. गैंगस्टर के बाद उन्होंने राज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, फैशन, काइट्स, कृष, तनु वेड्स मनु, क्वीन, पंगा, मणिकर्णिका जैसी हिट फिल्में की हैं. वे तीन बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड और एक दफा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
संबंधित खबरें: किरण खेर ने दी 1 करोड़ डोनेट करने की जानकारी, यूजर बोले- जनता का पैसा है दान कैसा?
ये है कंगना की आने वाली फिल्में
कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन निजी विचारों से परे अगर हम फिल्मों में उनकी एक्टिंग पर बात करें तो उनकी दाद देनी पड़ेगी. कंगना ने हमेशा अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी दिखाई है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में थलाइवी, धाकड़, तेजस शामिल है. थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों ने इसमें उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस को काफी सराहा है.