Advertisement

भारत बंद पर कंगना रनौत का शायराना तंज, कहा- नाव में कुछ छेद तुम भी कर लो

कंगना रनौत ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा- आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी, कुछ छेद भी कर देते हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शुरू से ही किसान आंदोलन का विरोध करती रही हैं. उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट भी किए जिसके चलते उनकी कई अन्य सेलेब्स के साथ जुबानी भिडंत भी हुई. हालांकि किसान आंदोलन अपनी धारा में आगे बढ़ता रहा और अब 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आवाह्न किया है.

कंगना ने शेयर किया ये वीडियो

Advertisement

कंगना रनौत ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा, "आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी, कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पर और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं."

कंगना ने सदगुरु का जो वीडियो रीट्वीट किया है उसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह आज हर बात पर लोग भारत बंद की बात करने लगते हैं. वीडियो में वह बता रहे हैं कि किस तरह बंद गांधीजी के जमाने में एक कमाल का हथियार था अंग्रेजों से लड़ने के लिए लेकिन आज इससे आप दूसरों की जिंदगी को बदतर बना देते हैं.

Advertisement

कंगना के इस ट्वीट पर एक धड़ा कंगना की बात का सपोर्ट कर रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनका विरोध कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement