Advertisement

सोनू सूद संग दोस्ती नहीं रखना चाहती कंगना? स्वरा भास्कर संग काम करने को हैं तैयार, कहा ये

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक्टर सोनू सूद संग फिल्म मणिकर्णिका के सेट पर विवाद हुआ था जिसके बाद एक्टर ने फिल्म छोड़ दी थी. उसके बाद उनका स्वरा भास्कर के साथ भी छत्तीस का आंकडा रहा है. अब कंगना ने अपने विवादों पर खुलकर बात की है.

सोनू सूद, कंगना रनौत, स्वरा भास्कर सोनू सूद, कंगना रनौत, स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर विवादों से घिरी हुई ही रही हैं. उनकी नई फिल्म रिलीज होने से पहले वो किसी ना किसी विवाद के कारण मुसीबत में फंस जाती हैं. उनकी दोस्ती भले ही कम लोगों से हैं लेकिन वो उन लोगों से काफी करीब होती हैं. 

हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने फिल्म स्टार्स संग अपनी दोस्ती और उनके साथ हुए अपने विवादों पर खुलकर बात की. कंगना का बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के साथ छत्तीस का आंकडा रहा है. 

Advertisement

सोनू सूद संग दोस्ती पर बोलीं कंगना

एक्टर सोनू सूद और करण जौहर संग उनका विवाद बहुत चर्चा में रहा है. सोनू सूद संग कंगना साल 2019 में फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली थीं. लेकिन सेट पर उन दोनों के बीच हुए विवाद के चलते सोनू फिल्म से बाहर निकल गए. अपने इंटरव्यू में सोनू ने खुलासा किया था कि वो कंगना संग बातचीत नहीं करते हैं. 

अब हाल ही में कंगना ने किसी का नाम लिए कहा है- ऐसा जरूरी नहीं कि आप जिससे भी मिलें वो आपका दोस्त बन जाए. जिसे मुझसे नाराज होना है, वो नाराज रह सकता है. कंगना से आगे पूछा गया कि क्या वो उन एक्टर्स संग काम करना पसंद करेंगी जिनकी सोच उनसे अलग होती है.

तो इसपर वो कहती हैं, 'हां बिल्कुल. ये किस तरह का सवाल है? मैंने कितने सारे एक्टर्स के साथ काम किया है जिनकी सोच मुझसे काफी अलग होती है. अगर मुझे कोई पसंद नहीं होता, मैं तब भी उनके साथ काम कर सकती हूं क्योंकि मैं किसी के कैरेक्टर की अधिकारी नहीं हूं. मेरा कोई हक नहीं बनता कि मैं किसी को जज करूं.'

Advertisement

स्वरा भास्कर के साथ कंगना करेंगी फिल्म?

कंगना ने आगे उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की कोस्टार स्वरा भास्कर के साथ काम करने पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा, 'मैं और स्वरा साथ काम कर सकते हैं. पहले भी उनकी सोच अलग होती थी. वो हमेशा सेट पर समाजवाद और साम्यवाद के बारे में बात करती रहती थी. मैंने कभी किसी एक्टर के लिए उनके इंटरव्यू देखकर अपनी सोच नहीं बनाई है. ये अधिकार लेफ्टिस्ट के पास है, हमारे पास नहीं.'

साल 2020 में कंगना और स्वरा के बीच आपस में ट्विटर पर भहस छिड़ गई थी. कंगना ने अपनी बहस में स्वरा को एक बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था जिसके बाद दोनों के रिश्तों में कढ़वाहट पैदा हो गई थी. फिर कुछ समय पहले कंगना ने चुनाव के दौरान स्वरा पर तंज भी कसा था. अब इन सभी विवादों और बयानों के बाद, कंगना ने स्वरा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. कंगना और स्वरा फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और इसके सीक्वेल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में साथ नजर आई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement