Advertisement

सरदार पटेल की जयंती पर बोलीं कंगना, 'आपके इस निर्णय पर है गहरा अफसोस'

हालांकि कंगना ने सरदार पटेल की जयंती पर कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरत में पड़ गए हैं. वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की भी कर दी.  

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके बेबाक रवैये की वजह से जाना जाता है. कंगना किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं और उनकी नजर लगभग हर चीज पर रहती है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और यहाँ तक कि विदेशों की जानकारी भी कंगना रखती हैं और उसपर अपना रिएक्शन भी देती हैं. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्होंने देश के महान लीडर्स में से एक को याद किया है.

Advertisement

हालांकि कंगना ने सरदार पटेल की जयंती पर कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरत में पड़ गए हैं. वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की भी कर दी.  

गांधी को खुश करने के लिए पटेल ने छोड़ा पद- कंगना

कंगना ने ट्विट करते हुए लिखा,' उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा.  हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है.' 

Advertisement

आगे कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'वह भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा मानना​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे,  ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें. यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी. #SardarVallabhbhaiPatel.'

कंगना ने अपनी बात का अंत करते हुए ट्वीट कर कहा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है. हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है.'

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज (31 अक्टूबर) 145वीं जयंती है, जिसे पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है. कंगना रनौत की बात करें तो उनका विवादों का गहरा नाता रहा है. जब से कंगना ट्विटर पर आई हैं, किसी भी मामले पर राय देने से पीछे नहीं हटी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement