Advertisement

'इमरजेंसी' विवाद के बीच, कंगना रनौत ने लिखी पोस्ट- रोज एक लड़ाई लड़नी होती है

कंगना की फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज हुए 3 साल हो चुके हैं. कंगना की ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री, स्वर्गीय जे. जयललिता की बायोपिक है, जो खुद कंगना की तरह एक्टिंग की दुनिया से पॉलिटिक्स में आई थीं. फिल्म की एनिवर्सरी पर कंगना ने एक पोस्ट लिखी है.

'थलाइवी' फिल्म में कंगना रनौत 'थलाइवी' फिल्म में कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी चर्चा में थीं. उनकी फिल्म 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से ये फिल्म तयशुदा रिलीज डेट पर रिलीज नहीं हो सकी. अब थोड़े बहुत बदलावों के साथ कंगना की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है, मगर मेकर्स ने अभी नई रिलीज डेट नहीं तय की है. 

Advertisement

इन सारे पंगों के बीच कंगना ने अब महिलाओं की लड़ाइयों को लेकर एक नई पोस्ट लिखी है. दरअसल, कंगना की फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज हुए 3 साल हो चुके हैं. कंगना की ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री, स्वर्गीय जे. जयललिता की बायोपिक है, जो खुद कंगना की तरह एक्टिंग की दुनिया से पॉलिटिक्स में आई थीं. 

'महिलाओं को नहीं मिलती कमजोर पड़ने की लग्जरी' 
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'थलाइवी' से अपना एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में कंगना जे. जयललिता के किरदार में हैं. फोटो के साथ कंगना ने लिखा, 'अपने दम पर रहने वाली हर महिला को रोजाना एक लड़ाई लड़नी पड़ती है. उसे कमजोर पड़ने या रोने की लग्जरी भी नहीं मिलती. वो बिना किसी सराहना या स्वीकार्यता के आगे बढ़ती रहती है. 'थलाइवी' की तीसरी एनिवर्सरी पर डॉक्टर जे. जयललिता की याद में.' 

Advertisement
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

क्यों टली कंगना की फिल्म 
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार थी. इस फिल्म में कंगना, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. फिल्म में लीड रोल करने के साथ ही उन्होंने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. 14 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर आया और ट्रेलर आने के बाद 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद खड़ा हो गया. ट्रेलर आने के बाद पंजाब में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए और इसपर बैन लगाने की मांग होने लगी. 

धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी 'इमरजेंसी' का विरोध बढ़ने लगा. फिल्म पर आरोप है कि ये सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखा रही है, जो उनकी छवि के लिए 'अपमानजनक' है. कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म को क्लीयरेंस दे दिया था, लेकिन अब सर्टिफिकेट नहीं इशू कर रहा. 

आखिरकार खबर 'इमरजेंसी' सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने के चलते टल गई. अपनी फिल्म अटकने से नाराज कंगना ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर यहां तक कह दिया कि उनकी 'इमरजेंसी' पर ही इमरजेंसी, यानी सेंसरशिप लग गई है. हालांकि, हाल ही में खबर आई कि अब सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलावों के साथ कंगना की फिल्म को 'U/A' कैटेगरी में सर्टिफिकेट दे दिया है. अभी मेकर्स की तरफ से ये अनाउंसमेंट आनी बाकी है कि फिल्म की नई रिलीज डेट क्या होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement