Advertisement

कंगना को पसंद मोनाल‍िसा की सांवली सूरत, पूछा सवाल- क्यों गोरा होने के पीछे दीवानी हैं एक्ट्रेस?

महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा बहुत वायरल हुई. हर किसी ने उसकी खूबसूरती की तारीफ की. अब खुद कंगना ने भी मोनालिसा के नेचुरल लुक को सराहा लेकिन उन एक्ट्रेसेस से भी सवाल किए जिन्होंने अपने नेचुरल डार्क कलर को चेंज कराया है.

कंगना रनौत, वायरल गर्ल मोनालिसा कंगना रनौत, वायरल गर्ल मोनालिसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर कई बार सुर्खियां बटोरती हैं. उनके बयान से कई लोगों को आपत्ति भी हुई है. लेकिन एक्ट्रेस को उस बात से कभी कोई फर्क नहीं पड़ता. और यही वजह है कि उनकी इंडस्ट्री में भी एक अलग पहचान है. 

हाल ही में कंगना ने एक और मुद्दे पर अपनी राय रखी है. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक युवा लड़की मोनालिसा की हर तरफ चर्चा हो रही है. माला बेचने वाली मोनालिसा की नेचुरल खूबसूरती का हर कोई दीवाना बन गया. जिसके कारण उनके पास कई लोग बात करने और फोटो खिंचाने पहुंच गए. 

Advertisement

कंगना ने की मोनालिसा की तारीफ, किए कुछ गंभीर सवाल

अब कंगना ने मोनालिसा की तारीफ में एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है- ये युवा लड़की मोनालिसा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए सोशलमीड‍िया सेंसेशन बन गई है. जितना मुझे लोगों का उनके लिए तस्वीरें और इंटरव्यू के लिए परेशान करना नापसंद है. मैं यह सोचने से खुद को रोक नहीं पा रही, क्या हमारे पास ग्लैमर की दुनिया में अब भी कोई गहरे रंग की भारतीय महिला प्रतिनिधित्व है? 

'क्या लोग आज की यंग एक्ट्रेस को भी उसी तरह पसंद कर रहे हैं जैसे उन्होंने काजोल, अनु अग्रवाल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को पसंद किया था? क्यों सभी एक्ट्रेस एक सफेद महिला की तरह पीली दिखती हैं, जिनमें से कुछ युवा दिनों में गहरे रंग की थीं? क्यों लोग नए चेहरों के साथ मोनालिसा की तरह पहचान नहीं बना पा रहे हैं? क्या ये बहुत ज्यादा लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का असर है?'

Advertisement

अब कंगना का इशारा किसकी तरफ है, ये अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने अंत में कुछ ट्रीटमेंट्स का जिक्र किया है. जाहिर है कि वो उन एक्ट्रेस पर निशाना साध रही हैं जो खूबसूरत दिखने के लिए भारी-भरकम रकम खर्च करके ट्रीटमेंट्स कराती हैं. 

मोनालिसा को मिला बॉलीवुड में काम करने का ऑफर

महांकुभ में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, मोनालिसा की किस्मत भी चमक गई है. उन्हें एक बॉलीवुड की फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया गया है. उन्हें राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया है. जिन्होंने इससे पहले 'राम जन्मभूमि', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल', काशी टू कश्मीर' जैसी फिल्में बनाई हैं. 

फिल्म की कहानी मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर आधारित है जिसमें मोनालिसा अहम रोल में दिखेंगी. मोनालिसा का रोल फिल्म में क्या होने वाला है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. लेकिन उनकी फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. फिल्म को सनोज इस साल अक्टूबर में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. इसका बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement