Advertisement

माधवन संग कंगना की फ‍िल्म, शुरू हुआ शूट, बॉक्स ऑफ‍िस पर बड़ी ह‍िट का इंतजार

अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के फ्लॉप होने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने 'लकी चार्म' रहे कोस्टार आर.माधवन के साथ वापस आ रही है. उनकी नई फिल्म जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, उसकी शूटिंग उन्होंने आज शुरू कर दी है.

कंगना रनौत, आर.माधवन कंगना रनौत, आर.माधवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने उतना नहीं सराहा जितनी उम्मीद कंगना कर रही थीं. लेकिन इससे कंगना का हौसला कम नहीं हुआ. अब, 'इमरजेंसी' के बाद वो अपने अगले प्रोजेक्ट में जुट गई हैं. 

आर. माधवन के साथ फिल्म कर रहीं कंगना

Advertisement

कंगना इन दिनों तमिलनाडु के एक शहर में हैं जहां वो एक्टर आर. माधवन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. उन्होंने सेट से फिल्म के क्लैप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- फिल्म के सेट पर होने से ज्यादा मजेदार और कुछ भी नहीं है. एक्ट्रेस की फिल्म के क्लैप पर, फिल्म से जुड़ी कुछ बातें भी लिखी हैं. 

कंगना की आने वाली फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है. फिल्म को साउथ डायरेक्टर विजय बना रहे हैं. तो वहीं इसे प्रोड्यूस ट्रायडेंट आर्ट्स प्रोडक्शन के मालिक आर. रविंद्रन कर रहे हैं. जो साउथ के एक बड़े फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. उनकी फिल्म को हिंदी भाषा में ही बनाया जा रहा है. 

हिट रही माधवन-कंगना की जोड़ी, क्या दे पाएगी एक और हिट?

Advertisement

कंगना पिछले काफी समय से एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश में हैं. उनकी पिछली 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई है. उनकी आखिरी हिट फिल्म आर.माधवन के ही साथ थी. साल 2015 में आई डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस' ही कंगना की आखिरी बड़ी हिट फिल्म थी. हालांकि इस बीच उनकी फिल्म 'मण‍िकर्णिका' ने कुछ हद तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी. लेकिन वो एक बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई थी. 

आर.माधवन के साथ कंगना दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. साल 2011 में 'तनु वेड्स मनु' और साल 2015 में उसके सीक्वेल 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस'. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चली भी थीं. कंगना को साल 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस' में अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. अब कंगना एक बार फिर अपने लकी चार्म एक्टर आर.माधवन के साथ फिल्म कर रही हैं. ऐसे में क्या वो इस बार एक हिट फिल्म दे पाएंगी? या उनका एक हिट फिल्म का इंतजार अभी और लंबा होगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement