Advertisement

Kangana Ranaut ने दिया 'एनिमल' डायरेक्टर को जवाब- मुझे रोल मत देना नहीं तो अल्फा मेल फेमिनिस्ट हो जाएगा

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. अपने पास वांगा का ऑफर आने से पहले ही कंगना ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. कंगना रनौत ने अपने अंदाज में डायरेक्टर को बता दिया है कि वो उनके साथ काम करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं.

कंगना रनौत, संदीप रेड्डी वांगा कंगना रनौत, संदीप रेड्डी वांगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. अपने पास वांगा का ऑफर आने से पहले ही कंगना ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. वांगा की लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' की आलोचना कंगना रनौत ने की थी. इसे लेकर डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया और कहा कि उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता. साथ ही उन्होंने कंगना और उनके काम की तारीफ भी की.

Advertisement

वांगा ने की कंगना की तारीफ

सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, 'अगर मुझे मौका मिला और मुझे लगा कि वो मेरी कहानी में फिट होंगी, तो मैं जाऊंगा और उन्हें कहानी सुनाऊंगा. मुझे क्वीन और बाकी फिल्मों में सही में उनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी लगी थी. तो अगर वो एनिमल के बारे में कोई निगेटिव कमेंट कर रही हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. मैं गुस्सा भी नहीं होता क्योंकि मैंने उनका काम देखा है. मुझे बुरा नहीं लगता.'

कंगना रनौत का डायरेक्टर को जवाब

वांगा की इस बात का जवाब भी कंगना रनौत ने दे दिया है. उन्होंने ट्विटर (अब X) पर पोस्ट कर वांगा को हिदायत दी है कि उन्हें कभी अपनी फिल्म ऑफर न करें. कंगना ने लिखा, 'समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है. संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पर मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है कि वो सिर्फ मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पिट जाएंगी. आप ब्लाकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है.'

कंगना ने की एनिमल की आलोचना

इससे पहले कंगना रनौत ने 'एनिमल' फिल्म की आलोचना की थी. उन्होंने X पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए अपनी बात रखी थी. अपनी फिल्म 'तेजस' के फ्लॉप होने और 'एनिमल' के प्रचार पर कंगना ने लिखा था, 'मेरी फिल्मों को पैसे देकर बुरा बताना काफी खराब बात है. मैं जमकर लड़ाई कर रही हूं लेकिन ऑडियंस भी औरतों के साथ मारपीट वाली फिल्मों बढ़ावा दे रही है, जहां उन्हें सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह ट्रीट किया जाता है और जूते चाटने को कहा जाता है. ये उस इंसान के लिए काफी निराशाजनक है, जो अपनी जिंदगी नारी सशक्तिकरण वाली फिल्मों को बनाने में लगा रहा है.' 

कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'तेजस' में देखा गया था. जल्द ही वो 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में लगाए गए आपातकाल की कहानी को दिखाएगी. इसमें इंदिरा गांधी का रोल कंगना कर रही हैं. उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन और अन्य सितारे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement