Advertisement

'फटी जींस' पर कंगना का कूल ज्ञान- ऐसे पहनें, जिससे आप भिखारी ना लगें

कंगना ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में ट्वीट करके युवाओं को जींस पहनने का सही तरीका सिखाया है. कंगना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अधिकतर मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती रहती हैं. कंगना ने अपने हालिया ट्वीट में बताया है कि रिप्ड जींस पहनते वक्त ऐसा न हो कि आप भिखारी लगने लग जाएं. एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बात कही है.

Advertisement

कंगना ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है, ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना  कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों, इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं.

मालूम हो कि कंगना रनौत ज्यादातर वक्त साड़ी पहने ही नजर आती हैं. उनकी अधिकतर तस्वीरें भी साड़ी में ही होती हैं हालांकि वर्कफ्रंट के चलते या फिर अन्य मौकों पर वह कई बार जींस टॉप पहने या फिर किसी और आउटफिट में भी नजर आ जाती हैं. कंगना रनौत हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को लेकर अपने बयान के चलते काफी चर्चा में रही थीं.

Advertisement

ये शिवसेना के अंत की शुरुआत है

कंगना परमवीर सिंह के तबादले को शिवसेना के अंत की शुरुआत बताया था. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, "यह वही व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया. जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला. आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया. यह शि‍व सेना के अंत की शुरुआत है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement