Advertisement

कंगना को बताया गया अनपढ़, एक्ट्रेस का जवाब- मेरे ट्वीट हाई IQ वालों के लिए

ट्वीट में कंगना ने लिखा- मेरे ट्वीट तो सिर्फ हाई IQ वालों के लिए होते हैं. मेरे पास इतना टाइम नहीं कि मैं हर कठपुतली को ऐसे ही समझाती रहूंगी.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विरोधियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देने में विश्वास रखती हैं. कई मौकों पर इस गुस्से की वजह से उनके ट्वीट्स में ऐसी तल्खी देखने को मिलती है कि सामने वाले को जवाब देना भी मुश्किल साबित हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कंगना के ज्ञान को लेकर कई तरह के सवाल उठा दिए गए. उन्हें अनपढ़ तक करार दिया गया. ऐसे में कंगना रनौत ने भी अपने चित-परिचित अंदाज में ही उस आलोचना का जवाब दिया.

Advertisement

कंगना क्यों बोलीं- मेरे ट्वीट हाई IQ वालों के लिए?

कंगना ने तंज कसते हुए कह दिया कि उनके ट्वीट्स तो सिर्फ और सिर्फ हाई IQ वालों के लिए होते हैं. ट्वीट में कंगना ने लिखा- मेरे ट्वीट तो सिर्फ हाई IQ वालों के लिए होते हैं. मेरे पास इतना टाइम नहीं कि मैं हर कठपुतली को ऐसे ही समझाती रहूंगी. मेरे पास टाइम और शब्द दोनों सीमित हैं. और वैसे भी तुम किस बात से इतना उत्साहित हो रहे हो? ये तुम्हारे बारे में नहीं लिखा है. वैसे भी रेड इंडियन्स का क्या? तुम्हें तो ये भी नहीं पता कि ब्रैंडो एक मूल अमेरिकी हैं.

कंगना को किसने बता दिया अनपढ़?

अब मालूम हो कि कंगना की तरफ से ये सब तब कहा गया था जब लेखक असीम छाबड़ा ने उन्हे बेवकूफ और अनपढ़ करार दिया. उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था- ये महिला इतनी बेवकूफ कैसे हो सकती हैं. वो communists शब्द का ठीक से इस्तेमाल कर लें, बहुत है. लेकिन ये तो बिल्कुल ही दिशाहीन दिखती हैं, अनपढ़ हैं. इन्हें लगता है कि ये सब जानती हैं. मुझे तो अभी भी समझ नहीं आ रहा कि कंगना ने रेड इंडियन जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

कंगना के कौन से ट्वीट पर बवाल?

असीम छाबड़ा की तरफ से भी ये ट्वीट कंगना के उस बयान पर दिया गया था जहां पर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. कंगना ने लिखा था- ट्रंप ने तो विदेशी धरती से अपनी सेना हटाई थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका को मोरल पुलिसिंग करने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन जैसे ही अब वामपंथियों को सत्ता मिली, ट्रंप की आवाज को मार दिया गया और वे इरान की स्थिति पर हंस रहे हैं. बुहत जल्द आपकी भी बारी आने वाली है. कंगना के इसी ट्वीट पर काफी बवाल और प्रतिक्रिया देखने को मिली. 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत की तरफ से किसी संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह ट्वीट किए गए हों. इससे पहले भी कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जहां पर उनके बयान पर जमकर राजनीति भी हुई है और कई बार तो विवाद भी खड़े होते दिखे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement