Advertisement

आलोचकों को कंगना रनौत का जवाब, कहा- मुझ पर निशाना साधिए और...

कंगना ने अपने एक सपोर्टर द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में कहा- आप क्या कह रहे हैं, मैं इस समय देश में हॉटेस्ट टार्गेट हूं. मुझ पर निशाना साधिए और आप मीडिया के पसंदीदा हो जाएंगे. मूवी माफिया द्वारा आपको रोल ऑफर किए जाएंगे. आपको फिल्मों में काम दिया जाएगा.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रही हैं. मगर जब से उन्होंने ट्विटर हैंडल पर्सनलाइज किया है तब से वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई सारे ट्वीट्स किए. इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए कुछ टिप्पणियां कीं जो लोगों को नागवार गुजरी. पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने इस बात पर कंगना की क्लास ली और दोनों के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिली. बाद में कंगना को ट्वीट हटाना पड़ा मगर उनके रुख में कोई बदलाव नजर नहीं आया. अब कंगना ने अपने आलोचकों की चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है.  

Advertisement

कंगना ने अपने एक सपोर्टर द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में कहा- आप क्या कह रहे हैं, मैं इस समय देश में हॉटेस्ट टार्गेट हूं. मुझ पर निशाना साधिए और आप मीडिया के पसंदीदा हो जाएंगे. मूवी माफिया द्वारा आपको रोल ऑफर किए जाएंगे. आपको फिल्मों में काम दिया जाएगा. आपको फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलेगा और शिवसेना का टिकट भी. अगर मैं डॉन होती तो आपको पता है, 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती.

बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कंगना की हर तरफ आलोचना हो रही है और दिलजीत सबकी नजर में रियल हीरो बनते नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आर्थिक तौर पर भी बड़ी सहायता दी है.

 

देखें: आजतक LIVE TV

दुनियाभर में बना चर्चा का विषय

Advertisement

बता दें कि किसान बिल 2020 को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन जारी है. उनकी मांग सरकार से ये है कि किसान बिल 2020 को वापस लिया जाए. किसान इसी पर अड़े हुए हैं और सरकार भी बातचीत के जरिए कोई समाधान निकालने की कोशिश कर रही है. दुनियाभर तक इस प्रदर्शन की लहर पहुंच चुकी है और हर-तरफ इसपर बातें हो रही हैं. अब देखना होगा कि सरकार किसानों की इस मांग पर क्या ठोस कदम उठाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement