Advertisement

कंगना ने शेयर किया हेमा मालिनी की परफॉरमेंस का वीड‍ियो, बोलीं- कला का मजाक बनाने वाले छोटी सोच के लोग

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी का एक बहुत पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भरतनाट्यम कर रही हैं. ये वीडियो 1968 का है, जब हेमा 20 साल की थीं. वीडियो के जरिए कंगना ने अपने पॉलिटिकल राइवल्स पर भी निशाना साधा.

कंगना रनौत और हेमा मालिनी कंगना रनौत और हेमा मालिनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में हाथ आजमा रही हैं. इंडस्ट्री में रहते हुए अपने धुआंधार बयानों की तरह ही, अभी भी कंगना फुल फॉर्म में हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने एक नेता के हेमा मालिनी पर सेक्सिस्ट कमेन्ट का करारा जवाब दिया था. अब एक बार फिर से उन्होंने हेमा पर कमेन्ट करने वालों को निशाने पर लिया है. 

Advertisement

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी का एक बहुत पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भरतनाट्यम कर रही हैं. ये वीडियो 1968 का है, जब हेमा 20 साल की थीं और इस परफॉरमेंस से उन्होंने ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था. वीडियो के जरिए कंगना ने अपने पॉलिटिकल राइवल्स पर भी निशाना साधा. 

'कला का मजाक बनाने वाले छोटी सोच के लोग'
अपनी इंस्टा स्टोरी पर हेमा का वीडियो शेयर करते कंगना ने लिखा, '20 साल की हेमा जी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए. अभी भी हेमा जी स्टेज पर 3-4 घंटे लंबी परफॉरमेंस दे सकती हैं. जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीच और छोटी सोच रखते हैं.' 

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा, 'देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी. भगवान शिव ने योग के साथ ये कलाएं मनुष्य को दी हैं तभी वो नटराज कहलाते हैं.' 

Advertisement

कंगना ने पहले भी दिया था करारा जवाब 
कुछ दिन पहले आजतक के साथ एक इंटरव्यू में कंगना ने हेमा पर टिप्पणी को लेकर बात की थी. उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया था कि हेमा जैसी उम्रदराज महिला पर भी इस तरह के कमेन्ट किए जाते हैं. 

कंगना ने कहा था, 'वो एक जवान स्त्री को देखते हैं तो उनके अंगों को लेकर कमेन्ट करते हैं. और एक 75 साल की सीनियर महिला, जो क्लासिकल भरतनाट्यम की डांसर हैं, उनको नचनिया या नाचनेवाली कहते हैं, और इस तरह के अपशब्द कहते हैं. एक बुजुर्ग महिला को भी वो लोग छोड़ते नहीं हैं, वो क्या चाहते हैं कि महिलाएं किस तरह से रहें...वो अपनी कब्र खोदकर उसमें गड़ जाएं तो ही बेहतर होगा?' 

फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल लंबे करियर के बाद कंगना अब एक नई पारी खेलने जा रही हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है. अब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने वाली हैं और आजकल जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement