Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस पर कंगना रनौत ने उठाए सवाल, बोलीं- करण पैसे फेंककर कुछ भी करवा सकते हैं

कंगना ने करण की फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी. ऐसे में उनका मानना है कि एक बेकार फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है. ऐसे में कंगना ने सबूत के साथ करण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं.

कंगना रनौत, करण जौहर कंगना रनौत, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हर बीतते दिन के साथ अच्छे से अच्छा कलेक्शन कर रही है. पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन 16 करोड़ की कमाई करके टोटल 27 करोड़ यह कमा चुकी है. करण जौहर और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस आंकड़े को देखकर काफी खुश हो रही है. पर कंगना रनौत, लगातार करण जौहर के वो वीडियोज शेयर कर रही हैं, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि पैसा फेंककर वह कुछ भी कर सकते हैं. फिल्म हिट हो या फ्लॉप, वह अपनी फिल्म के केवल अच्छे ही रिव्यूज मीडिया में छपवा सकते हैं.

Advertisement

कंगना ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण से एक स्टूडेंट सवाल कर रहा है. जिसके जवाब में करण कहते हैं कि नंबर्स बदले जा सकते हैं. वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं. कंगना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- वाह, करण जौहर जी जो बोल रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी करवा सकता हूं. कुछ भी प्रीपरेशन बिल्ड कर सकता हूं. फ्लॉप को हिट, हिट को फ्लॉप, दिन को रात, रात को दिन साबित कर सकता हूं, सिर्फ पैसे फेंककर. क्या आपको लगता है करण जौहर सही बोल रहा है?

कंगना ने करण की फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी. ऐसे में उनका मानना है कि एक बेकार फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है. ऐसे में कंगना ने सबूत के साथ करण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं. तो इसका मतलब तो यही हुआ कि करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कमाई के आंकड़े भी मैन्युपुलेट किए हैं. 

Advertisement

इससे पहले भी कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रणवीर सिंह, आलिया भट्ट पर निशाना साधा था. रणवीर को एक्ट्रेस ने 'कार्टून' कहा था. साथ ही कहा था कि वह करण जौहर की दी हुई सलाह पर चलना बंद करें. फैशन च्वॉइस को लेकर भी कंगना ने सवाल खड़े किए थे. करण और कंगना का 36 का आंकड़ा पुराना रहा है. कंगना जब करण के चैट शो में आई थीं तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, तभी से दोनों के बीच अनबन चल रही है. कंगना ने साफ तौर पर करण को इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का जिम्मेदार बताया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement