Advertisement

तापसी पन्नू की एक्टिंग पर रंगोली चंदेल का तंज, हसीन दिलरुबा का उड़ाया मजाक

रंगोली ने तापसी की फिल्म हसीन दिलरुबा की भी आलोचना की है. तापसी की फिल्म हसीन दिलरुबा को मिल रहे निगेटिव रिव्यू को देख रंगोली चंदेल खुश होती नजर आईं. रंगोली ने तापसी को लेकर कहा कि उनमें कोई स्क्रीन प्रेजेंस नहीं है.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • बहन कंगना के सपोर्ट में रंगीली चंदेल
  • तापसी पन्नू को सुनाई खरी खोटी
  • कंगना-तापसी में चल रही कैटफाइट

कंगन रनौत और तापसी पन्नू के बीच का विवाद फिर से गरमाता जा रहा है. पहले तापसी ने कहा कि कंगना उनकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं रखती. इसके जवाब में कंगना ने तापसी को उनकी औकात याद दिला दी थी. अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पर हमला किया है.

रंगोली चंदेल ने तापसी की फिल्म हसीन दिलरुबा की भी आलोचना की है. तापसी की फिल्म हसीन दिलरुबा को मिल रहे निगेटिव रिव्यू को देख रंगोली चंदेल खुश होती नजर आईं. रंगोली ने तापसी को लेकर कहा कि उनमें कोई स्क्रीन प्रेजेंस नहीं है.

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक
 

रंगोली चंदेल का पोस्ट

तापसी पर भड़कीं रंगोली चंदेल
इंस्टा स्टोरी पर तापसी ने लिखा-माफिया द्वारा क्रिएट किया गया फ्रॉड एक्सपोज हो गया है लेकिन चुपके चुपके दबी जुबान में, कोई इस पर खुलकर नहीं बोल रहा है. इसलिए मैंने ही इसकी पहल कर ली. एक सिंगल टोन का एक्टर जिसकी कोई स्क्रीन प्रेजेंस नहीं है, ना रेंज है, ना रियल पर्सनैलिटी, वो भारतीय सिनेमा की महान अदाकारा के खिलाफ बुरा भला बोल रही है. वो खुलेतौर पर कंगना की मिमिक्री ही नहीं उसे कॉपी भी करती है. उसे अप्रासंगिक और डबल फ़िल्टर भी कहती है. आज उसे भी क्रिटिक्स ने नंगा कर दिया. ये गुब्बारा भी फूटना ही था, फूट गया. 

Advertisement

Aamir Reena Love Story: 16 साल चली थी आमिर की पहली शादी, जानें क्यों आई थीं दूरियां?
 

कंगना ने तापसी को कहा था बी ग्रेड एक्टर
इससे पहले कंगना रनौत ने तापसी को खड़ी खोटी सुनाते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- वो प्रोड्यूसर्स को कॉल कर कहती थी कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज. और आज इसकी औकात देखो, जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में भी प्राउड फील करती थी. आज मुझे ही अप्रासंगिक कह रही है. हाहाहा इंसान और उसकी फितरत अजीब है. खैर, आपको शुभकामनाएं फिल्म गर्ल तापसी. अपनी फिल्म को मेरा नाम लिए बिना प्रमोट करने की कोशिश करें. ''मुझे फर्क नहीं पड़ता कि बी ग्रेड एक्टर्स मेरे नाम, स्टाइल, इंटरव्यू और जनरल करियर स्ट्रैटिजी का इस्तेमाल करें अपने करियर को प्रमोट करने के लिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement