Advertisement

थलाइवी का प्रोमो लिंक ऐड नहीं कर पाने से इंस्टाग्राम पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोलीं 'बेवकूफ'

दरअसल, कंगना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Bio में थलाइवी का प्रोमो लिंक शेयर करना चाहती थीं. जब वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाईं तो उन्होंने ऐप के अध‍िकार‍ियों को लताड़ते हुए उन्हें गैर-पेशेवर बता दिया.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • कंगना ने इंस्टाग्राम को फटकारा
  • बोलीं- ईस्ट इंड‍िया कंपनी एटीट्यूड को बदलो...बेवकूफों

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी पिछले काफी समय से रिलीज को लेकर अटकी हुई है. कंगना ने कई बार व्यक्त‍िगत तौर पर भी मल्टीप्लेक्ट और थ‍िएटर्स में फिल्म को रिलीज करने के लिए अपील भी की थी. अब हाल ही में कंगना ने थलाइवी के प्रमोशन नहीं कर पाने की वजह से इंस्टाग्राम को फटकारा है. 

दरअसल, कंगना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की बायो में थलाइवी के ट्रेलर का लिंक शेयर करना चाहती थीं. जब वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाईं तो उन्होंने ऐप के अध‍िकार‍ियों को लताड़ते हुए उन्हें गैर-पेशेवर बता दिया. 

Advertisement

कंगना का पोस्ट 

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नोट लिखा 'डियर @instagram मुझे अपनी फिल्म का ट्रेलर लिंक अपनी प्रोफाइल में जोड़ना है, मुझे बताया गया है कि मेरी प्रोफाइल वेरिफाइड है और अब इसपर मेरा हक है, लेक‍िन इतने सालों में नाम बनाने और इस अकाउंट को कमाने के बावजूद, मुझे अपने नाम या प्रोफाइल से कुछ भी चीज जोड़ने के लिए आपकी इजाजत की जरूरत है.'

कंगना रनौत इंस्टा स्टोरी

Sidharth Shukla Death: 'सेलिब्रिटी की मौत बस एक तमाशा', अनुष्का शर्मा ने शेयर की जाकिर खान की पोस्ट

'भारत में रह रही आपकी टीम मुझे बोलती है कि उन्हें अपने अंतराष्ट्रीय बॉसेज की परमिशन चाह‍िए...एक हफ्ता हो गया है. गोरों के एक झुंड के गुलाम की तरह लग रहा है...अपने ईस्ट इंड‍िया कंपनी एटीट्यूड को बदलो...बेवकूफों'

कंगना रनौत इंस्टा स्टोरी

किसने उठाया था Priyanka Chopra की रॉयल वेडिंग का खर्च, एक्ट्रेस ने बताया

Advertisement

अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कंगना ने फिल्म प्रोड्यूसर्स और मल्टीप्लेक्स-थ‍िएटर्स पर भी गुस्सा निकाला है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ ही निडर प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म को थ‍िएटर में रिलीज कर रहे हैं. वे अपने प्रॉफ‍िट से समझौता करने को तैयार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement