Advertisement

'ऑस्कर अकेडमी वाले वही फिल्में लेते हैं जो भारत को गलत दिखाती हैं', बोलीं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडियन फिल्म्स के ऑस्कर में ना जाने की वजह सामने रखी है. अकेडमी जो फिल्मों को ऑस्कर के लिए चुनती है, उन्हें खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि अक्सर अकेडमी इंडिया वही फिल्में लेती है जो हमें खराब या गंदा दिखाती है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

इंडिया की फिल्में ऑस्कर्स में जाना अपने आप में ही एक बड़ी बात मानी जाती है. इतने सालों में कुछ ही ऐसी फिल्में हैं जिन्हें ऑस्कर्स के नॉमिनेशन में जगह मिली हो. हाल ही में लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया था, लेकिन अकेडमी ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. 

कंगना ने ऑस्कर अकेडमी को लताड़ा

लापता लेडीज फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म नॉमिनेट नहीं हो पाई. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडियन फिल्म्स के ऑस्कर में ना जाने की वजह सामने रखी है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमोट कर रही हैं. इसी बीच वो मीडिया में भी जाकर वहां इंटरव्यू में अपनी फिल्म की बात कर रही हैं. 

Advertisement

'इमरजेंसी' फिल्म के सवालों के अलावा कंगना ने ऑस्कर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अकेडमी जो फिल्मों को ऑस्कर के लिए चुनती है, उन्हें खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि अक्सर अकेडमी इंडिया से वही फिल्में लेती है जो हमें खराब या गंदा दिखाती है या जो एंटी इंडिया होती हैं. 

'एंटी इंडिया फिल्में ही जाती हैं ऑस्कर'

कंगना ने कहा, 'अक्सर जो एजेंडा इंडिया के खिलाफ अकेडमी का होता है वो बहुत अलग होता है.जो ऑस्कर चुनती है वो एंटी इंडिया फिल्में होती हैं. और अभी भी एक फिल्म जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला था, मैं उसके लिए काफी उत्सुक थी. मैंने उस फिल्म के डायरेक्टर को बोलते हुए सुना था कि इंडिया में धार्मिक दिक्कतों की वजह से आपको प्यार करने की आजादी उतनी नहीं मिलती जितनी मिलनी चाहिए. मैंने अभी तक वो फिल्म नहीं देखी है. ऑस्कर के लिए फिल्म को ऐसा होना चाहिए जो हमारे देश को बुरा और गंदा दिखाए जैसे स्लमडॉग मिलियनेयर. वो फिल्म हमेशा ऐसी ही होनी चाहिए जो देश को गंदा दिखाए.'

Advertisement

कंगना ने आगे अपनी फिल्म के बारे में कहा कि उनकी 'इमरजेंसी' में इंडिया को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है. जो वेस्ट है आज इंडिया कहां खड़ा है वो देखने के लिए तैयार है. मैंने कभी अवॉर्ड्स की परवाह नहीं की है, ना ही इंडियन अवॉर्ड्स और ना ही वेस्टर्न अवॉर्ड्स. 

ऑस्कर्स की रेस में इंडिया की तरफ से फिलहाल छह फिल्में नॉमिनेशन के लिए भेजी गई हैं, जिनके नतीजे 17 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. इस लिस्ट में बॉबी देओल की कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी) जैसी फिल्में शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement