Advertisement

कंगना रनौत ने देखे बुरे दिन, आर्थिक तंगी के चलते बेचनी पड़ी प्रॉपर्टी, बोलीं- खराब दिनों में...

कंगना ने बताया कि उन्हें फाइनेंसिस की दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें ये प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी. क्योंकि 'इमरजेंसी' की रिलीज पोस्टपोन हो गई थी. कंगना ने इस प्रपॉर्टी पर अपना Manikarnika Films की ऑफिस खोला था.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

एक्टर-फिल्ममेकर-राजनेता कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म को बनाने में और इंदिरा गांधी का रोल अदा करने में कंगना ने बहुत मेहनत की है. जब फिल्म बन चुकी थी तो एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि इसे बनाने के लिए उन्हें अपनी प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी. 

साल 2020 में BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने कंगना की प्रॉपर्टी पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन का हवाला देते हुए बुलडोजर चलाया था. मुंबई के पाली हिल स्थित इस ऑफिस को कंगना ने 32 करोड़ में बेचा, ऐसी खबरें इसी महीने के शुरुआत में आई थीं. इसपर एक इंटरव्यू में कंगना से सवाल किया गया. 

Advertisement

कंगना ने बेची प्रॉपर्टी
कंगना ने बताया कि उन्हें फाइनेंसिस की दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें ये प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी. क्योंकि 'इमरजेंसी' की रिलीज पोस्टपोन हो गई थी. कंगना ने इस प्रपॉर्टी पर अपना Manikarnika Films की ऑफिस खोला था. ये एक्ट्रेस की प्रोडक्शन हाउस कंपनी है. 

कंगना ने कहा- मेरी ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी, जो कि अब तक रिलीज नहीं हुई है. मेरी पर्सनल प्रॉपर्टी दांव पर लगी थी और फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही थी. बुरे वक्त में आपकी प्रॉपर्टी ही काम आती है. जब खराब दिन से आप गुजर रहे होते हैं और खर्चे वहीं के वहीं रहते हैं तो आपको प्रॉपर्टी बेचने के अलावा कुछ नहीं सूझता है. इसलिए मैंने बेच दी. और अब आप मेरे से इसपर भी एक्स्पेलनेशन मांग रहे हैं. 

Advertisement

किराए पर लिया नया ऑफिस
कुछ समय पहले जब कंगना ने Mashable India संग बातचीत की तो उन्होंने अपनी इस प्रॉपर्टी का टूर दिया था. कंगना ने बताया था कि वो हमेशा से ही इस तरह की स्पेस चाहती थीं. साल 2017 में कंगना ने ये प्रॉपर्टी 20.7 करोड़ में ली थी. फिर साल 2022 में कंगना ने दिसंबर के महीने में 27 करोड़ का लोन लिया. प्रॉपर्टी बेचने के कुछ दिनों पहले ही कंगना ने कहीं और ऑफिस किराए पर लिया है, जिसका रेंट 1.56 करोड़ है. 

बता दें कि कंगना रनौत ने लोकसभा इलेक्शन के दौरान 91 करोड़ के एसेट्स डिक्लेयर किए थे. एक्ट्रेस ने बताया ता कि उनके पास 6.7 किलो सोना, 60 किलो चांदी, 3 करोड़ की डायमंड जूलरी है. लग्जूरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है, जिसकी कीमत टोटल 5 करोड़ के आसपास का है. 2 लाख कैश है और बैंक बैलेंस 1.35 करोड़ का है. 17 करोड़ उनपर कर्ज है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement