Advertisement

ट्विटर फाउंडर को फटकार लगाने के बाद कंगना का ऐलान- शिफ्ट होने का समय आ गया

कंगना ने ट्वीट किया- '@twitter अब तुम्हारा समय खत्म हो गया है. अब #Kooapp में श‍िफ्ट होने का समय आ गया है....आप सभी को मेरे अकाउंट ड‍िटेल्स के बारे में जल्द ही सूचना दूंगी. घर में बने इस #kooapp का अनुभव करने के लिए बहुत उत्सुक हूं.'

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

कंगना रनौत अपने सोशल मीड‍िया कंट्रोवर्सीज को लेकर काफी पॉपुलर हैं. इसमें ट्व‍िटर उनका सबसे बड़ा हथ‍ियार है जिसके जर‍िए कंगना अपनी बातों को लोगों के सामने रखती हैं. पर अब ट्व‍िटर का इंड‍ियन अल्टरनेट‍िव माना जा रहा Koo App के आने के बाद अब कंगना ट्व‍िटर को छोड़ इस स्वदेशी ऐप की ओर जल्द रुख करने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

कंगना ने ट्वीट किया- '@twitter  अब तुम्हारा समय खत्म हो गया है. अब #Kooapp में श‍िफ्ट होने का समय आ गया है.... आप सभी को मेरे अकाउंट ड‍िटेल्स के बारे में जल्द ही सूचना दूंगी. घर में बने इस #kooapp का अनुभव करने के लिए बहुत उत्सुक हूं.'

जैक डोर्सी को कंगना ने कहा 'ड्रगी' 

इस ट्वीट से पहले कंगना ने एक और ट्वीट कर ट्विटर फाउंडर जैक डोर्सी पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था- 'तुमको बनाया किसने है चीफ जस्ट‍िस? समय-समय पर तुम भी गुट बना लेते हो, और फिर लोगों को परेशान करने वाले हेडमास्टर बन जाते हो. कभी-कभी संसद के ऐसे सदस्य बन जाते हो जिन्हें कभी निर्वाच‍ित नहीं किया गया है. इतना ही नहीं कभी-कभी तुम खुद को प्रधानमंत्री समझने लगते हो. कौन हो तुम? ड्रग‍िज की एक टुकड़ी जो हमें कंट्रोल करने की कोश‍िश कर रहा है @jack.twitter.com/twittersafety/... '

Advertisement

दरअसल, कुछ दिनों पहले ट्वि‍टर ने कंगना के कुछ ट्वीट्स को ये बताते हुए डिलीट किया था कि ये ट्व‍िटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं. इसी के संदर्भ में कंगना ने ट्व‍िटर फाउंडर को लताड़ लगाई थी. 

Koo App का ह‍िस्सा बने ये मंत्री 

Koo App के बारे में बता दें कि इसे अप्रेमय राधाकृष्ण और उनकी टीम ने बनाया है जिसे ट्व‍िटर के अल्टरनेट‍िव के तौर पर देखा जा रहा है. कई मंत्र‍ियों और सेल‍िब्र‍िटीज इस भारतीय सोशल नेटवर्क‍िंग ऐप के लिए साइन अप करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय कानून मंत्री रव‍िशंकर प्रसाद और रेल मंत्री पीयूष गोयल इस ऐप का हिस्सा बन चुके हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement