Advertisement

Kangana Aamir Kiran Divorce: आमिर और किरण के तलाक पर बोलीं कंगना- बच्चा हमेशा मुस्लिम क्यों?

आमिर खान और किरण राव की अचानक तलाक की खबर सुन लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारों को झटका लगा है. कपल ने तलाक 3 जुलाई शनिवार को अनाउंस किया था. इस बात पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बात साझा की है.

आमिर-किरण-कंगना आमिर-किरण-कंगना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST
  • कंगना ने आमिर-किरण के तलाक पर शेयर किया पोस्ट
  • आमिर-किरण ने जारी किया स्टेटमेंट

आमिर खान और किरण राव की अचानक तलाक की खबर सुन लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी सितारों को झटका लगा है. कपल ने तलाक 3 जुलाई शनिवार को अनाउंस किया था. इस बात पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट (Kangana reaction on Aamir Kiran Divorce) करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बात साझा की है.

कंगना ने आमिर-किरण के तलाक पर शेयर किया पोस्ट 

Advertisement

कंगना ने लिखा, "एक समय ऐसा आया जहां ज्यादातर पंजाबी परिवार अपने एक बेटे को हिंदू के तौर पर बड़ा करते थे, तो वहीं दूसरे बेटे को सिख के तौर पर. ये ट्रेंड कभी भी हिंदू-मुस्लिम और सिख-मुस्लिम में देखने को नहीं मिला होगा और न ही सिर्फ मुस्लिमों में. लेकिन आमिर खान सर के दूसरे तलाक के बाद मैं ये सोचती हूं कि आखिर इंटरफेथ मैरिज में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों एक औरत हिंदू बनकर नहीं रह सकती है...बदलते समय के साथ हमे भी बदलना चाहिए, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है.'

उन्होंने आगे लिखा, "अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक एक साथ रह सकते हैं तो फिर मुस्लिम क्यों नहीं? आखिर किसी को मुस्लिम से शादी करने के लिए अपना धर्म क्यों बदलना पड़ता है?" बता दें आमिर और किरण ने तलाक के स्टेटमेंट में यह साझा किया था कि वे दोनों आजाद की परवरिश एक साथ माता-पिता बनकर करेंगे. वहीं कई और प्रोजेक्ट पर भी एक साथ काम करेंगे. स्टेटमेंट के एक हिस्से में दोनों ने यह भी कहा है कि हम अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, पति-पत्नी कि तरह नहीं बल्कि को-पेरेंट्स और एक परिवार की तरह हमने एक दूसरे से अलग होने के लिए कुछ समय पहले ही प्लान कर लिया था और अब हम इस बात को फॉर्मल तरीके से बताने में सहज महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

आमिर-किरण ने जारी किया स्टेटमेंट 

अपने तलाक को अनाउंस करने के बाद दोनों ही एक वीडियो चैट में नजर आए, जिसमें दोनों अपने फैसले के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे. वे हमेशा ही एक परिवार रहेंगे, लेकिन एक चीज अलग होगी और वो है उनका रिश्ता जोकि अब पहले जैसे नहीं रहेगा. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी कपल के तलाक पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर, जिसमें उन्होंने लिखा, "बेस्ट होने के साथ हर किसी को यह सीखना चाहिए कि किस तरह आप मुश्किलों को हैंडल कर सकते हैं. कुछ नहीं तो ग्रेसफुल ही सही, आप दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं" आमिर खान और किरण राव ने 2005 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई और 2011 में वे दोनों अपने बेटे आजाद के माता-पिता बने थे, जिनका जन्म सेरोगेसी द्वारा हुआ था. 

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास 'थलाइवी' के साथ-साथ 'तेजस' और 'धाकड़' भी लिस्ट में शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement