Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी 'इमरजेंसी', कंगना रनौत ने रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग

फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. एक्ट्रेस ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

अनुपम खेर, कंगना रनौत, नितिन गडकरी अनुपम खेर, कंगना रनौत, नितिन गडकरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. एक्ट्रेस ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

कंगना ने शेयर की फोटोज
कंगना रनौत, थिएटर के अंदर नितिन गडकरी के साथ बैठी नजर आ रही हैं. पास में अनुपम खेर भी खड़े हुए हैं. बातचीत होती दिख रही है. नितिन गडकरी के एक्स्प्रेशन्स से लगता है कि उन्हें फिल्म काफी पसंद आई है. बता दें कि कंगना ने 11 जनवरी को खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो साड़ी पहने नजर आई थीं. कंगना ने फैन्स को अपडेट दिया था कि उन्होंने नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. 

Advertisement

बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना, अनुपम खेर की मां दुलारी से मिली थीं. इस दौरान का एक वीडियो अनुपम ने शेयर किया था. लिखा था कि कंगना और दुलारी : पहाड़ों की दो सशक्त महिलाएं।कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक तय किया कि वो मां से आशीर्वाद लेना चाहेगी! मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला।इस बात के लिए मैंने उन्हें बहुत चिढ़ाया! लेकिन दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया।इसी बहाने मेरी खूबसूरती का भी ज़िक्र हुआ। मां का बेहतरीन डायलॉग, “ कपड़ो से क्या होता है, दिल अच्छा होना चाहिए!”

कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन संभाला है. ये फिल्म ऐतिहासिक राजनीतिक ड्रामा बेस्ड है. भारत में लगे आपातकाल की घटना पर आधारित है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. कंगना फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखेंगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement