Advertisement

दिलजीत-प्रियंका पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- किसानों को भड़का कर गायब हो गए

क‍िसान ब‍िल को लेकर दिलजीत और प्र‍ियंका की राय से असहमत कंगना ने दोनों सेलेब्स पर एक बार फिर तंज कसा है. कंगना ने दिलजीत और प्र‍ियंका पर आरोप लगाया है कि ये दोनों किसानों को भड़काकर खुद गायब हो गए हैं.

कंगना रनौत-द‍िलजीत दोसांझ-प्र‍ियंका चोपड़ा कंगना रनौत-द‍िलजीत दोसांझ-प्र‍ियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच हुए ट्व‍िटर वार पिछले दिनों जबरदस्त चर्चा में रहा. एक तरफ कंगना रनौत तो दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ. धीरे-धीरे कई अन्य सेलिब्रिटीज जैसे प्र‍ियंका चोपड़ा ने भी किसान आंदोलन के लिए अपनी राय रखी. दिलजीत और प्र‍ियंका की राय से असहमत कंगना ने दोनों सेलेब्स पर एक बार फिर तंज कसा है. कंगना ने दिलजीत और प्र‍ियंका पर आरोप लगाया है कि ये दोनों किसानों को भड़काकर खुद गायब हो गए हैं. 

Advertisement

कंगना ने ट्वीट किया- 'मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्र‍ियंका चोपड़ा जी, जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकार‍ियों की भूमिका में दिखे, कम से कम एक वीड‍ियो के माध्यम से किसानों को ये बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं. और देखे किसानों की और देश की ये हालत है'. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- 'जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बांग जैसे दंगे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख‍िलाफ किसी तरह की कार्रवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों केलिये कोई सजा नहीं?'

कंगना रनौत ट्वीट

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले भी कंगना ने दिलजीत और प्र‍ियंका पर किसानों को गुमराह करने आरोप लगाया था. कंगना ने ट्वीट किया था- किसानों को गुमराह करने के लिए प्रियंका और दिलजीत को लेफ्ट मीडिया से तारीफ मिलेगी, भारत विरोधी इंडस्ट्री उन्हें ऑफर देगी. ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा. कंगना ने ट्विटर पर पहले किसानों के बारे में बात करते हुए लिखा- समस्या किसान नहीं हैं, समस्या ये है कि जो लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं और कृषि बिल से वाकिफ हैं वे भी सच जानते हुए भी मासूम किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें उग्र होने और भारत बंद जैसी स्थिति पैदा करने के लिए बहका रहे हैं. मन में बैर का भाव ला रहे हैं. 

Advertisement
कंगना रनौत ट्वीट

 
मालूम हो कि कंगना रनौत लगातार किसान बिल का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने इस बिल का विरोध कर रहे लोगों और सेलिब्रटीज के ख‍िलाफ भी तंज कसा है. इस मामले को लेकर कंगना और दिलजीत में अच्छी-खासी जुबानी जंग भी देखने को मिली थी. जहां एक तरफ कंगना ने किसान बिल को सही बताते हुए दूसरों को गलत बताया, तो वहीं दूसरी तरफ दिलजीत ने किसानों का समर्थन किया था. कई अन्य पंजाबी और हिंदी सिनेमा के कलाकारों ने भी कंगना के ख‍िलाफ अपनी बात रखी थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement