Advertisement

ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी? कंगना ने दिया जवाब, ट्रोल्स ने कहा- बस करो दीदी

कंगना ने आक्रोश‍ित जनता के सामने सरकार की पैरवी कर ट्रोल्स को दावत दे दी है. देश के बिगड़ते हालातों के बीच कंगना के इस ट्वीट ने नाराज जनता के बीच आग में घी डालने का काम कर दिया है. यूजर्स ने कंगना के इस ट्वीट के आते ही उन्हें जमकर ट्रोल किया.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

कोरोना वायरस के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस मुश्क‍िल हालात में अब देश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी ने सरकार को भी हिलाकर रख दिया है. कई लोग देश की बदतर स्थ‍ित‍ि को सरकार की लापरवाही बताकर उन्हें कोस रहे हैं. इस बीच सरकार के बचाव में कंगना रनौत ने अपनी राय सामने रख दी है. पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कंगना को ट्रोल्स ने आईना दिखाते हुए जमकर ट्रोल कर दिया है. 

Advertisement

कंगना ने आक्रोश‍ित जनता के सामने सरकार की पैरवी कर ट्रोल्स को दावत दे दी है. उन्होंने लिखा- 'अगर आपको कुछ समझ में आता है तो फैक्ट्स को जानें, भारी जनसंख्या, अश‍िक्ष‍ित, गरीब और बेहद कॉम्प्लेक्स देश को संभालना आसान नहीं है, हर कोई अपनी ओर से बेस्ट देने की कोश‍िश कर रहा है. नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती लेक‍िन हमें आभारी रहना चाह‍िए, वो जो हमेशा आपके लिए मौजूद रहता है, उसे अपना पंच‍िंग बैग ना बनाएं'. 

इस ट्वीट के साथ कंगना ने एक कट-आउट शेयर किया है जिसमें लिखा है- 'ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी?'. नीचे कोरोना ने निपटने के लिए सरकार के इंतजामों का ब्यौरा दिया गया है. साथ ही नीचे ये भी लिखा है-'मोदी मेहनत में डटे हैं और विरोधी सिर्फ सियासी रोट‍ियां सेंक रहे हैं'. 

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: कंगना रनौत ने घर पर रिलैक्स करते हुए शेयर की फोटोज, लिखी जावेद अख्तर की कविता

यूजर्स ने कंगना को सुनाई बातें 

देश के बिगड़ते हालातों के बीच कंगना के इस ट्वीट ने नाराज जनता के बीच आग में घी डालने का काम कर दिया है. यूजर्स ने कंगना के इस ट्वीट के आते ही उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- 'क्यों भाई, आप बात के अलावा कुछ करते हैं, या फिर किया है या फिर करने वाले हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'मोदी की सबसे बड़ी चमची'. एक अन्य यूजर ने बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आवंट‍ित 35 हजार करोड़ का चिट्ठा खोलकर रख दिया और पूछा कि वो पैसे आख‍िर गए कहां. 

 

संबंध‍ित खबरें: कोई दे रहा ऑक्सीजन सिलेंडर तो कोई बनवा रहा हॉस्पिटल बेड्स, ऐसे लोगों की मदद कर रहे सेलेब्स

ट्रोल्स ने कंगना से कहा- बस करो दीदी
 
नाराजगी का आलम ये है कि कंगना रनौत की बातें तक सुनने को कोई तैयार नहीं है. एक यूजर लिखते हैं- 'बस करो दीदी, ना हो पाएगा आपसे'. एक अन्य यूजर रने लिखा- 'अब ये लोगों को कोसना शुरू कर चुकी हैं. इन्हें तो हाथ में पौधा लेकर घूमना चाह‍िए और ऑक्सीजन बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाह‍िए. इतनी भक्त‍ि ठीक नहीं'. लोगों ने तरह-तरह की बातें कंगना के ख‍िलाफ बोली हैं. सभी सरकार का पक्ष ले रहीं कंगना पर भड़के हुए हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement