Advertisement

फ्लाइट में बैठकर अपने दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का हाल देखती रही थीं कंगना रनौत

कंगना अपने घर से मुंबई के लिए आज सुबह निकलीं. वे सफेद साड़ी और ब्राउन चश्मे में नजर आईं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचते-पहुंचते कंगना को जानकारी मिल गई कि बीएमसी ने उनके दफ़्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है लिहाजा कंगना ने भी चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया

कंगना रनौत कंगना रनौत
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

कंगना रनौत ने शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को चुनौती कई दिन पहले ही दे दी थी लेकिन कल जब हिमाचल प्रदेश और केंद्र सरकार की सिक्योरिटी के साथ वे मनाली से मुंबई के लिए रवाना हुई तो उन्हें शायद अंदाजा नहीं होगा कि मुंबई में उनके ऑफिस के साथ बीएमसी किस तरह की कार्रवाई कर सकती है. 

कंगना अपने घर से मुंबई के लिए आज सुबह निकलीं. वे सफेद साड़ी और ब्राउन चश्मे में नजर आईं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचते-पहुंचते कंगना को जानकारी मिल गई कि बीएमसी ने उनके दफ़्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है लिहाजा कंगना ने भी चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया क्योंकि शिवसेना कंगना पर मराठा मानुष से धोखा करने का आरोप लगा रही थी. कंगना ने भी अपने आप को बड़ा मराठा बताते हुए मणिकर्णिका फिल्म का फोटो लगाते हुए जवाबी ट्वीट किया.

Advertisement

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रंगोली के साथ मौजूद कंगना को सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टोली पत्रकारों से बचाती हुई सीधा वीआईपी लाउंज में ले गई. कंगना जैसे ही फ्लाइट में पहुंची, सुरक्षाकर्मियों ने तमाम मोबाइल कैमरे बंद कराते हुए उन्हें फ्लाइट की सबसे अगली सीट पर बैठा दिया. कंगना लगातार उन तस्वीरों को देख रही थीं जो उनके दफ्तर के लोगों ने उनके फोन पर भेजी थीं और कंगना वही से ट्वीट भी कर रही थीं.

मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले कंगना ने ऑन किया फोन

जैसे ही मुंबई में फ्लाइट पहुंचीं, कंगना ने सबसे पहले अपना मोबाइल फोन ऑन किया और फिर एक बार नई आई तस्वीरें देखी हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट लैंड होते ही फिर से कंगना को कवर दे दिया और तमाम यात्रियों को रोकते हुए सबसे पहले उन्हें फ्लाइट से बाहर ले गए. कंगना की गाड़ी वही आई हुई थी क्योंकि अब वह हवाई कैटेगरी की सुरक्षा श्रेणी में आती हैं लिहाजा वीआईपी रास्ते से ही उनको बाहर ले जाया गया लेकिन जिस तरीके से कंगना अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपना लाव लश्कर और बैग लेकर आई हैं लगता है कि वे एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement