
अभिनेत्री कंगना रनौत के पास 'धाकड़' सहित कई प्रोजेक्ट्स हैं. अभिनेत्री फिलहाल अपनी आगामी एक्शन फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट में है, जहां अर्जुन रामपाल भी शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्हें बुडापेस्ट में खूबसूरत मौसम का आनंद लेते देखा जा सकता है. फ्लोरल आउटफिट पहने, 'थलाइवी' स्टार वाकई में शानदार लग रही हैं. उनकी तस्वीर के बैकग्राउंड में सुंदर ब्रिज भी देखा जा सकता है.
कंगना ने शेयर की तस्वीर
अपनी पिछली इंस्टाग्राम स्टोरी में, अभिनेत्री ने अपने 'धाकड़' को-स्टार अर्जुन रामपाल के साथ एक फोटो शूट भी साझा किया था, आपको बता दें इस फिल्म में अर्जुन 'रुद्रवीर' की भूमिका निभाएंगे. अभिनेत्री धाकड़ में एजेंट अग्नि के रूप में नजर आएंगी.
फिल्म का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश में शूट किया गया था. इसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है. कंगना 01 जुलाई को बुडापेस्ट के लिए रवाना हुईं और 'धाकड़' टीम ने उनका बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया.
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
कंगना ने अपने क्रू को धन्यवाद दिया और सुंदर सेटअप की एक सुंदर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "आप सभी के साथ यहां रहना बहुत अच्छा है" बुडापेस्ट पहुंचने से पहले, उन्हें अपने दोस्त अश्विनी अय्यर तिवारी की आगामी पुस्तक 'मैपिंग लव' की एक कॉपी भी मिली. कंगना ने लेखक के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा और प्रशंसकों से पुस्तक को प्री-ऑर्डर करने का आग्रह किया.
आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
इन फिल्मों का हिस्सा हैं कंगना
इसके अलावा, कंगना के पास 'थलाइवी' सहित कई फिल्में हैं, वह अरविंद स्वामी और अन्य अभिनेताओं के साथ जे जयललिता के रूप में दिखाई देंगी. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' में भी नजर आएंगी.