Advertisement

क्रूरता-अन्याय कितने भी शक्तिशाली हों, जीत भक्ति की ही होती है: कंगना रनौत

बताया जाता है कि गुजरात के सोमनाथ मंदिर को कई बार तोड़ने की कोशिश की गई थी. कई बार उस मंदिर के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास हुआ. लेकिन लोगों की भक्ति ने उसे हमेशा फिर खड़ा कर दिया. अब कंगना ने उसी बात को याद करते हुए ट्वीट किया है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत ये अच्छे से जानती हैं कि अपनी बात को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. अब कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है. साथ ही एक फोटो भी शेयर की है. ये फोटो सोमनाथ मंदिर की है. 

सोमनाथ मंदिर के बहाने कंगना का निशाना

बताया जाता है कि गुजरात के सोमनाथ मंदिर को कई बार तोड़ने की कोशिश की गई थी. कई बार उस मंदिर के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास हुआ. लेकिन लोगों की भक्ति ने उसे हमेशा फिर खड़ा कर दिया. अब कंगना ने उसी बात को याद करते हुए ट्वीट किया है.

Advertisement

वे ट्वीट कर लिखती हैं- सुप्रभात दोस्तों यह फोटो सोमनाथ मंदिर की है, सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यों न हो आखिर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव.

अब कंगना ने बिना नाम लिए फिर उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोल दिया है. एक्ट्रेस को पूरा विश्वास है कि उनका ये ऑफिस भी फिर और ज्यादा मजबूत नींव के साथ खड़ा हो जाएगा. इससे पहले एक्ट्रेस ने इस घटना को राम मंदिर से भी जोड़ दिया था. कंगना ने कहा था कि बाबर ने मंदिर तोड़ा था, लेकिन वो फिर बन रहा है, अब उनका ऑफिस भी दोबारा बना दिया जाएगा. लेकिन कंगना के इस बयान पर काफी बवाल खड़ा हो गया था. एक्ट्रेस को कई दल ने अपने निशाने पर लेने की कोशिश की थी.

Advertisement

कंगना की मां ने शिवसेना को लताड़ा

लेकिन कंगना रनौत को इन हमलों से ना पहले फर्क पड़ा है और ना ही अभी पड़ रहा है. वे लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रह सरकार को चुनौती दे रही हैं. एक्ट्रेस की मां भी शिवसेना को कायरों की सेना बता रही हैं. वे भी अपनी बेटी का लगातार बचाव करती दिख रही हैं. उन्होंने इस घटना के बाद बीजेपी का दामन भी थाम लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement