
एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभी तक जो कंगना एक पीआर टीम के जरिए अपना ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रही थीं, अब उन्होंने खुद ही ट्वीट करना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस कभी किसी सितारे को निशाने पर ले रही हैं तो कभी कुछ पुरानी यादों को शेयर कर रही हैं.
कंगना की थ्रोबैक फोटो
इस समय सोशल मीडिया पर कंगना की एक बचपन की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में कंगना एक स्कूल ट्रिप पर गई हुई हैं और अपनी टीचर संग फोटो क्लिक करवा रही हैं. खुद कंगना ने उन फोटोज को शेयर करते हुए पीछे की कहानी बताई है. वे लिखती हैं- ये मेरी स्कूल पिकनिक की फोटो है, अब ये कौन सा मंदिर है ये तो याद नहीं, लेकिन शायद नैना देवी होगा. इस फोटो में मैं 12 की हूं और ये मेरे टीचर सतीश शुक्ला जी हैं. मैं एक हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ती थी जिसका नाम हिल वैली स्कूल था.
अब वायरल हो रही इन फोटोज में कंगना की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है. वैसे इससे पहले भी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. कई मौकों पर उन्होंने बहन रंगोली संग भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. फैन्स को उनका ये रूप में खूब पसंद आता है.
कंगना का ट्विटर डेब्यू
मालूम हो कि सुशांत मामले के बाद ही कंगना ने खुद ट्विटर पर कमान संभाली है. एक वीडियो के जरिए उन्होंने बताया था कि अब जाकर उन्हें सोशल मीडिया की ताकत का अहसास हुआ. उन्हें लगता है कि जब सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी मुहिम शुरू की जा सकती है, इसका मतलब ये प्लेटफॉम काफी ताकतवर है.