Advertisement

क्या विवादों में फंस परेशान हो गईं कंगना रनौत? बोलीं- उलझती जा रही हूं

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देख लगता है कि एक्ट्रेस थोड़ी मायूस हैं. वे इन विवादों से परेशान हो गई हैं. वे ट्वीट में लिखती हैं- कई बार इन उलझनों के बीच ऐसा लगता है कि मैं काफी प्रभावित हो रही हूं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से शिवसेना से सीधा पंगा लिया है, वे विवादों में घिर गई हैं. कभी उनके दफ्तर में तोड़फोड़ हो जाती है तो कभी उन्हें धमकियां मिलती दिखती है. एक्ट्रेस भी हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देती हैं, लेकिन लगता है इस सब से वे भी परेशान हैं. वे भी इन विवादों में फंस खुद को उलझा हुआ महसूस कर रही हैं.

Advertisement

क्या विवादों में फंस परेशान कंगना?

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देख लगता है कि एक्ट्रेस थोड़ी मायूस हैं. वे इन विवादों से परेशान हो गई हैं. वे ट्वीट में लिखती हैं- कई बार इन उलझनों के बीच ऐसा लगता है कि मैं काफी प्रभावित हो रही हूं. कहा आ गई हूं? मैं नहीं पहचान पा रही हूं. जिंदगी मेरी तरफ जो चुनौतियां पेश करती है, मैं उन से पार पाने की कोशिश करती हूं, लेकिन फिर भी और चुनौतियां आती रहती हैं. मैं अपनी पूरी जान लगा देती हूं, लेकिन फिर दोबारा खुद को उलझनों में फंसा पाती हूं.

उद्धव ठाकरे को बताया रावण?

अब कंगना रनौत ने इस पोस्ट संग एक फोटो भी शेयर की है. फोटो को देख समझ आ रहा है कि कंगना कुछ सोच रही हैं. वे किसी मुद्दे को लेकर उलझन में फंसी हैं. एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैन्स भी एक्ट्रेस से सवाल पूछ रहे हैं अगर वे ठीक हैं या नहीं. इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि कंगना ने वन मैन आर्मी बन एक राजनीतिक दल का सामना करने की कोशिश की है. कोई उनके साथ खड़ा रहा या नहीं, वे लगातार अपने हक के लिए लड़ती रहीं. इसका ताजा उदाहरण तो वो मीम है जो कंगना ने ठाकरे सरकार के खिलाफ शेयर किया है. मीम में उद्धठ ठाकरे को रावण के रूप में दिखाया गया है. उस मीम को लेकर भी काफी बवाल देखने को मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement