Advertisement

संजय राउत का कंगना रनौत पर हमला, नाम लिए बिना कहा- 'हिम्मत परखने की गुस्ताखी ना करें'

अब संजय राउत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए कंगना को सलाह दी है कि वे उनकी हिम्मत को परखने की कोशिश ना करें.

संजय राउत संजय राउत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीत शुरू हुई तल्खी अब बढ़ती ही जा रही है. हर ट्वीट के साथ भाषा की मर्यादा भी टूट रही है और निशाने भी निजी होते दिख रहे हैं. जो डिबेट कंगना के PoK वाले बयान से शुरू हुई थी, अब वो विवाद महाराष्ट्र की अस्मिता से भी जुड़ गया है. कंगना रनौत लगातार संजय राउत और शिवसेना के दूसरे नेताओं पर सवाल खड़े कर रही हैं. वे कह रही हैं कि उन्हें मुंबई आने से कोई नहीं रोक सकता है.

Advertisement

संजय राउत का कंगना पर निशाना

अब संजय राउत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए कंगना को सलाह दी है कि वे उनकी हिम्मत को परखने की कोशिश ना करें. राउत लिखते हैं- मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी ना करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं. संजय राउत ने इस शेर के जरिए कंगना के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है.

वहीं इतनी बयानबाजी होने के बावजूद कोई भी झुकने को तैयार नजर नहीं आ रहा है. संजय राउत ने कंगना पर दिए गए अपने किसी भी बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने उल्टा कंगना पर ही मुंबई का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं कंगना रनौत भी लगातार अपने बयानों पर कायम हैं. वे सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संजय राउत के हमले का जवाब दे रही हैं. वे बॉलीवुड के उस तबके पर निशाना साध रही हैं जो अभी भी इस विवाद पर चुप्पी साधे बैठा है.

Advertisement

मालूम हो कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से कर दी थी. अब उन्होंने तो वो बयान अपनी बात समझाने के लिए दिया था, लेकिन उसी बयान की वजह से वो मुसीबत में फंस गईं. कई सेलेब्स ने उनके बयान की आलोचना की और उसे शर्मनाक बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement