Advertisement

कोरोना के बीच थलाइवी रिलीज पर अड़ी कंगना, कहीं महंगा न पड़ जाए ये पंगा

कोरोना के टाइम में जब सभी फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को फिर पोस्टपोन कर रहे हैं, तब कंगना अपनी थलाइवी रिलीज करने का मन बना चुकी हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
सुधांशु माहेश्वरी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • थिएटर में थलाइवी रिलीज करेंगी कंगना
  • बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सही फैसला?
  • बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है
  • कंगना की कोई नई रणनीति

बुलंद हौसले...तगड़ा आत्मविश्वास इन्हीं सिद्धांतों पर चलते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है.  हमेशा लीक से हटकर काम करना कंगना को पसंद रहा है. यहीं तो वजह है कि कोरोना के टाइम में जब सभी फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को फिर पोस्टपोन कर रहे हैं, तब कंगना अपनी थलाइवी रिलीज करने का मन बना चुकी हैं.

कंगना का कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस

Advertisement

जब कोरोना के मामले 80 हजार से ज्यादा आ रहे हैं, लॉकडाउन का खतरा सिर पर मंडरा रहा हो, इस बीच कंगना ने अपनी जिद दिखा दी है. वे 23 अप्रैल को थलाइवी रिलीज करने जा रही हैं, वो भी थिएटर में. ये कॉन्फिडेंस देखने में अच्छा लगता है, कंगना की तारीफ भी की जा सकती है, लेकिन बात जब आंकड़ों की आती है, तब कहानी भी कुछ और दिखाई पड़ती है और कंगना का थोड़ी टेंशन में आना भी लाजिमी लगने लगता है. मार्च महीने की बात करें तो तीन बड़ी फिल्में लंबे टाइम बाद थिएटर में रिलीज हुई थीं.

मार्च का रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है?

- सबसे पहले जाह्नवी कपूर की रूही की बात कर लेते हैं. फिल्म की कहानी काफी पसंद की गई है, एक्टिंग भी ठीक-ठाक कही गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत एक दिन भी देखने को नहीं मिली.

Advertisement

- फिर कुछ दिन बाद जॉन अब्राहम भी बड़े पर्दे पर नजर आ गए. उन्होंने अपनी फिल्म मुंबई सागा रिलीज करवा दी. ट्रेलर को देख जो भी उम्मीदें बंधी थी, वो सारी धरी की धरी रह गईं और फिल्म को बड़ा फ्लॉप बता दिया गया. निगेटिव फीडबैक का असर बॉक्स ऑफिस नंबर भी पड़ा और कमाई काफी सुस्त दिखी.

-जाह्नवी के बेदम और जॉन की विफल ट्राई के बाद परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी किस्मत आजमाई. 26 मार्च को उनकी फिल्म साइना रिलीज हुई. अब उनकी फिल्म जब रिलीज हुई, तब देश में कोरोना का ग्राफ काफी तेज हो गया था. महाराष्ट्र में हालत आउट ऑफ कंट्रोल नजर आ रहे थे, इस वजह से आंकड़े ऐसे देखने को मिले कि मेकर्स को तगड़ा झटका लगा. पहले दिन महज 25 लाख की कमाई और दूसरे भी दिन भी वैसा ही हाल.

रणनीति या फिर सबसे बड़ी भूल?

अब फिर बात करते हैं कंगना रनौत के उस कॉन्फिडेंस की जिसके दम पर वे अपनी फिल्म थलाइवी को थिएटर में रिलीज करना चाहती हैं. फिल्म की कहानी बेहतरीन हो सकती है, कंगना भी शायद अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दे जाएं, लेकिन क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर पाएगी? मुश्किल...बहुत मुश्किल. कितनी भी अच्छी फिल्म क्यों ना हो, दर्शकों को भी अपनी सेहत ज्यादा प्यारी है. वे क्यों जान जोखिम में डाल थिएटर मे फिल्म देखेंगे. हो सकता है कंगना रनौत की रणवीति कुछ और हो. वे मुश्किल समय में अपनी फिल्म रिलीज कर महान बनने की कोशिश कर रही हों. हो तो ये भी सकता है कि कंगना, सलमान खान की तरह सिनेमाघरों की मदद करने की तैयारी कर रही हों. लेकिन उसके लिए अपनी महत्वकांक्षी फिल्म के साथ एक्सपेरिमेंट करना कहा तक ठीक है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement